कोडरमा झारखण्ड बिजली वितरण विभाग द्वारा ग्राहकों को विद्युत् मीटर लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कई बार हमने सोसल मिडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स मिडिया ,प्रिंट मिडिया में देखते हैं ,जो विभाग और ग्राहक दानो के हित में दिखाई देती है।
इस योजना से झारखण्ड सरकार की जनहित योजना 100 यूनिट तक निशुल्क योजना का लाभ ग्राहकों दिया जाना है। पर पर्दा के पीछे एक और खेल विभाग खेल रही है ,जिसके कारण सरकार की जनहित योजना ग्रामीण क्षेत्र ज्यादातर ग्राहक को नहीं मिल पा रहा है।
और सरकार को बदनाम करने में विभाग अहम् भूमिका निभा रही है। यह कार्य आज भी बदस्तूर जारी है, जो सरकार और ग्राहक दोनों के नुकशानदेह है।
मामला जिला और प्रखंड कोडरमा के चाराडीह पंचायत के ग्राम पुत्तो जवाहर नवोदय विद्यालय के पास का है जहां अक्टूबर 2018 में विभाग द्वारा विद्युत मीटर लगाने काम हुआ ।जिसमे ग्राहकों से खुलेआम पैसों की वसूली की गयी थी।
जिसका खुलासा मिडिया में किया था। लेकिन जो मीटर लगाया गया। आजतक मीटर का रीडिंग विभाग द्वारा नहीं लिया गया है। विद्युत चोरी रोकने के विभाग द्वारा कवर केबल लगाने का कार्य की बात की गयी।
कुछ जगहों पर केबल का काम किया भी गया है लेकिन आज भी बहुत सरे जगहों पर यह नहीं हो पाया है।चाराडीह के ग्राम पुत्तो के जवाहर नवोदय स्कूल के आस पास यह प्रत्यक्ष प्रमाण है।
विभाग ग्राहकों को जिम्मेदार बनने के लिए काम कर रही है जो सराहनीय है पर अपनी लापरवाही को भी दूर करे और विभाग को मज़बूती देने का काम करे।
मुझे आशा है मिडिया के माध्यम से उठाया गया यह मुद्दा को गंभीरता से लिया जायेगा और सकारात्मक पहल से साथ समाधान भी किया जायेगा।
प्रकाश यादव
सामाजिक कार्यकर्त्ता
कोडरमा
मोबाइल -9422385012