लापरवाह हो गया है कोडरमा में झारखण्ड बिजली वितरण विभाग

0 minutes, 0 seconds Read

कोडरमा झारखण्ड बिजली वितरण विभाग द्वारा ग्राहकों को विद्युत् मीटर लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कई बार हमने सोसल मिडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स मिडिया ,प्रिंट मिडिया में देखते हैं ,जो विभाग और ग्राहक दानो के हित में दिखाई देती है।

इस योजना से झारखण्ड सरकार की जनहित योजना 100 यूनिट तक निशुल्क योजना का लाभ ग्राहकों दिया जाना है। पर पर्दा के पीछे एक और खेल विभाग खेल रही है ,जिसके कारण सरकार की जनहित योजना ग्रामीण क्षेत्र ज्यादातर ग्राहक को नहीं मिल पा रहा है।

Whatsapp Group

और सरकार को बदनाम करने में विभाग अहम् भूमिका निभा रही है।  यह कार्य आज भी बदस्तूर जारी है, जो सरकार और ग्राहक दोनों के नुकशानदेह है।

See also  कोडरमा ESIC कार्यालय शाखा प्रबंधक का मनमानी जारी, सिर्फ सरकारी वेतन उठा रहे, काम कुछ नहीं

मामला जिला और प्रखंड कोडरमा के चाराडीह पंचायत के ग्राम पुत्तो जवाहर नवोदय विद्यालय के पास का है जहां अक्टूबर 2018 में विभाग द्वारा विद्युत मीटर लगाने काम हुआ ।जिसमे ग्राहकों से खुलेआम पैसों की वसूली की गयी थी।

जिसका खुलासा मिडिया में किया था। लेकिन जो मीटर लगाया गया। आजतक मीटर का रीडिंग विभाग द्वारा नहीं लिया गया है। विद्युत चोरी रोकने के विभाग द्वारा कवर केबल लगाने का कार्य की बात की गयी।

कुछ जगहों पर केबल का काम किया भी गया है लेकिन आज भी बहुत सरे जगहों पर यह नहीं हो पाया है।चाराडीह के ग्राम पुत्तो के जवाहर नवोदय स्कूल के आस पास यह प्रत्यक्ष प्रमाण है।

See also  डिजिटल पत्रिका खोरठा दर्पण का विमोचन

विभाग ग्राहकों को जिम्मेदार बनने के लिए काम कर रही है जो सराहनीय है पर अपनी लापरवाही को भी दूर करे और विभाग को मज़बूती देने का काम करे।

मुझे आशा है मिडिया के माध्यम से उठाया गया यह मुद्दा को गंभीरता से लिया जायेगा और सकारात्मक पहल से साथ समाधान भी किया जायेगा।
प्रकाश यादव
सामाजिक कार्यकर्त्ता
कोडरमा
मोबाइल -9422385012

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *