राँची : झारखंड के पारा शिक्षकों द्वारा वेतनमान को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा कर दी गई है। आंदोलन 10 दिसम्बर से शुरू होकर 29 दिसम्बर को समाप्त होगी। वेतनमान की घोषणा पर सरकार की जयजयकार की घोषणा की है, नहीं तो काला झंडा दिखाने की घोषणा की है। इससे झारखंड सरकार की भी होश उड़ी हुई है। झारखंड सरकार की विशेष शाखा ने राज्यभर के सभी उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक राँची , जमशेदपुर, धनबाद के साथ सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी की गई।
क्या लिखा गया है पत्र में
पत्र में कहा गया है कि प्राप्त सूचनानुसार, आकलन सफल सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) द्वारा वेतनमान की भाग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किये जाने के तहत दिनाक 10.12.2023 को सत्ता पक्ष के सभी माननीय मंत्री/ विधायकगण को ज्ञापन सौपने, दिनांक-13.12.2023 को झामुमो प्रदेश कार्यालय एवं शिक्षा परियोजना कार्यालय, रांची को माग पत्र सौपने, दिनांक-16.12.2023 को शिक्षा परियोजना कार्यालय, रांची के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करने एवं दिनांक-29.12.2023 को राज्य सरकार के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान सभी 45 हजार आकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों द्वारा मोरहाबादी मैदान में एकत्रित (महाजुटान) होकर सरकार से वेतनमान की घोषणा करने की मांग किये जाने की आसूचना है। सूचनानुसार सरकार द्वारा वेतनमान की घोषणा नहीं किये जाने पर उनके द्वारा काला झण्डा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किये जाने की संभावना है।
अतः उक्त परिप्रेक्ष्य में विशेष प्रशासनिक सतर्कता एवं निगरानी अपेक्षित है।