Jharkhand school inspection झारखंड में जितने भी सरकारी संचालित स्कूल हैं उनका निरीक्षण किया जाना है। इसी के मद्देनजर रखते हुए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के द्वारा एक टीम गठित कर दी गई है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक किरण कुमार पासी ने 12 जनवरी को गठित टीम का आदेश जारी कर दिया था। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के समग्र शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ मध्यान भोजन का संचालन किया जा रहा है इन सभी चीजों का परीक्षण किया जाएगा।
दोनों योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसका सतत निरीक्षण और पर्यवेक्षण किए जाने की आवश्यकता बहुत जरूरी है इसके लिए पदाधिकारियों व कर्मियों दल गठित बहुत सोच समझकर किया गया है।
दल के सामने अंकित जिलों का भ्रमण झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में 16 जनवरी से किए जाने के लिए आवंटित किया गया है।
अपने आदेश में निदेशक किरण कुमारी पासी ने कहा है कि सरकारी विद्यालयों में कई गतिविधियों की समीक्षा निरीक्षण कर्मियों द्वारा किया जाएगा ।
यह समीक्षा सरकारी विद्यालय के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर भी की जानी है जिला स्तर पर गतिविधियों के संचालन में तेजी प्रदान करने के लिए जिले के अधिकारियों को भी जानकारी में पाए गए स्थिति को अवगत कराना है।
गठित टीम द्वारा क्या-क्या जांच होनी है
इस जांच में विशेष आवश्यकता वाले बच्चे का मध्यान्ह भोजन योजना , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पोशाक वितरण ,विद्यालय किट का वितरण ,विद्यालय विकास अनुदान का उपयोग, विद्यालय से बाहर रह गए बच्चे, बाल परियोजना का निर्माण इत्यादि का जायजा लेना है।
विद्यालय विकास योजना
निदेशक द्वारा आदेश में यह भी कहा गया है कि दिसंबर 2022 में किए गए भ्रमण से प्राप्त समस्या की भी समीक्षा बिंदुवार सुधार में हुआ है या नहीं इसको भी देखा जाएगा। संबंधित पदाधिकारी जिला भ्रमण कर आवंटित जिला के यथासंभव विद्यालयों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण अनुश्रवण समीक्षा करेंगे।
निरीक्षण अनुश्रवण समीक्षा कार्य 16 जनवरी से लेकर 30 जनवरी 2023 के बीच किया जाना है। इस भ्रमण की समीक्षा 7 फरवरी 2023 तक की जानी है।
भ्रमण के दौरान पूर्व में उपलब्ध कराए गए निरीक्षण प्रपत्र का उपयोग किया जाएगा। शुक्रवार शनिवार को प्राथमिकता दी जाने की संभावना है। प्रत्येक दल द्वारा प्रतिमाह 2 जिलों का भ्रमण किया जाएगा
भ्रमण के बाद दल द्वारा विस्तृत रिपोर्ट निरीक्षण प्रतिवेदन संचिका के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी के समय उपस्थिति करेंगे।