रांची झारखंड सरकार में कार्यरत 7 ias अधिकारियों को मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज 3 स्कीम के तहत ट्रेनिंग में 22 मई से उत्तराखंड के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकैडमी मसूरी में शुरू हो रहे ट्रेनिंग में सम्मिलित होना पड़ेगा। ये आईएएस अधिकारी 2013 बैच के हैं। अधिकारियों का ट्रेनिंग 16 जून चलेगा।
कार्मिक विभाग ने अधिकारियों को मिट्टी से तीन ट्रेनिंग में जाने की छूट दे दी है। सभी अधिकारी झारखंड के अलग-अलग जिलों में विभिन्न विभागों में कार्यरत है।
आईएएस अधिकारी ट्रेनिंग में जाएंगे
सूरज कुमार सिंह सीईओ जेएसएलपीएस , आकांक्षा रंजन निदेशक हैंडलूम एमडी झारक्राफ्ट , आदित्य कुमार आनंद निदेशक नगरीय प्रशासन, गोंडा के डीसी जीशन कमर , रांची नगर निगम के आयुक्त शशी रजन, मृत्युंजय कुमार बरनवाल निबंधक सहयोग समितियां झारखंड, किरण कुमार पासी परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत है।