Jharkhand teacher recruitment झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 26001 पद पर भर्ती हेतु 12 जनवरी 2024 से प्रस्तावित सहायक शिक्षक /आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को हाई कोर्ट के आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया है। 26001 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 12 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक निर्धारित की गई थी।
आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि अब यह परीक्षा 10 फरवरी 2024 से संभावित है। आयोग ने यह भी बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद CTET पास और पड़ोसी राज्य के TET पास अभ्यर्थियों के लिए भी टीचर रिक्रूटमेंट शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर खोल दी जाएगी।
आगे आयोग ने यह भी बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरा को जाने के बाद नए अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार आकलन कर परीक्षा तिथि का दिवस प्रकाशित की जाएगी।
26001 शिक्षक भर्ती में 12868 पद सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) पर शिक्षकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। वही 13133 पद पर अन्य के लिए है।
Jharkhand teacher recruitment exam pattern
Jharkhand teacher recruitment के 26001 पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स में परीक्षा का पैटर्न ऑब्जेक्टिव टाइप रहेंगे और नेगेटिव मार्किंग भी होगी। अभ्यर्थी जिस विषय विषय समूह में टीईटी पास होंगे इस विषय विषय समूह में राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक अध्या नियुक्ति के पात्र होंगे।
सहायक आचार्य की नियुक्ति की परीक्षा कंप्यूटर आधारित है इसी के आधार बनाकर प्राप्तांक और मेधा सूची भी जारी की जाएगी। मुक्त परीक्षा के नाम से टेस्ट होगा इसमें ऑब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्न होंगे परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Jharkhand teacher recruitment वेतन
इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य का वेतनमान 25500 से लेकर 810100 तक होंगे स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक आचार्य का वेतन ₹29200 से लेकर 92300 तक होंगे पहले से पांचवी के सहायक आचार्य के लिए 39000 से 44356 रुपए होंगे वहीं छठी से आठवीं के सहायक आचार्य के लिए 45092 रुपए से ₹50270 तक होंगे।