Jharkhand Teacher Recruitment update अब बदलना होगा भाषा का विकल्प ,नहीं तो सरकारी शिक्षक बनने में होगी परेशानी,

0 minutes, 2 seconds Read

Jharkhand Teacher Recruitment झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 26000 सहायक आचार्य की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है फुल स्टोरी मामला कोर्ट में चला गया है। परंतु वर्तमान स्थिति के अनुसार एसएससी के द्वारा सीमा पर ही ऑनलाइन आवेदन मांगा जा रहा है।

शिक्षक नियुक्ति को लेकर के 2013 व 2016 में झारखंड में जे टेट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में जिलावा जनजातीय भाषा विद्यार्थियों को दिया गया था इसी के आधार पर विद्यार्थ एक भाषा में जनजातीय क्षेत्रीय भाषा में शामिल हो सकते थे परंतु भाषा का चयन किया था।

Whatsapp Group

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिन भाषाओं का विकल्प उस समय दिया गया था सरकार ने एक निर्णय लेकर उसमें से 8 भाषाओं पर इस बार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल नहीं किया गया है। जिसका आदेश पूर्व में ही निकाला गया है।

See also  नवोदय जनतांत्रिक पार्टी झारखंड प्रदेश के कमिटी का होगा विस्तार

अभ्यर्थियों को बदलना होगा भाषा का विकल्प

Jtet में शामिल जींद भाषाओं को शिक्षक नियुक्ति में इस बार शामिल नहीं किया गया है उनमें से मैगी अंगिका भोजपुरी मन तो विरोधी असुर भूमि भाषा शामिल है। इन भाषाओं में जे टेट पास अभ्यर्थियों को अपनी भाषा बदलनी ही होगी। भाषा बदलाव का विकल्प नहीं मिलने पर अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। लेकिन इन 7 भाषाओं के अभ्यर्थियों को लेकर जारी विज्ञापन में अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं है।

See also  100 Episode:मन की बात को लेकर राजभवन में जोर-शोर से तैयारी

अभ्यार्थियों का मांग

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष परिमल कुमार ने बताया कि वह गोंडा जिला के रहने वाले हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा में अंगिका उनकी क्षेत्रीय भाषा थी परंतु अंगिका भाषा की परीक्षा में शामिल ही नहीं है। ऐसे में वह किस आधार पर आवेदन जमा करेंगे इसकी जानकारी अभी तक आयोग के द्वारा नहीं दिया गया है।

Share this…
author

Ojha Rajesh Purohit

Senior Journalist

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *