JMM व BJP पार्टी छोड़ थामा भाकपा माले का दामन  

0 minutes, 0 seconds Read

गिरिडीह :तिसरी प्रखंड अंतर्गत सिंघो व पलमरुआ पंचायत में भाकपा माले द्वारा जनपंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कामरेड मुस्तकीम और संचालन बालेश्वर यादव ने किया।

कौन कौन उपस्थित

Whatsapp Group

कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव ज़ी उपस्थित थे। पूर्व विधायक ने कहा कि जनता के जनहित के सवालों पर भाकपा माले चुप नहीं बैठेगी।

विधायक ने क्या कहा

विधायक ने कहा ग़रीबो व किसानों के ऊपर थोपे गए फर्जी बिजली बिल रद्द करो, कैम्प लगाकर किसानों का दाखिल ख़ारिज करना शुरू करो,

हर ग़रीबो को प्रधानमंत्री आवास देने की गारंटी करो, राशन में हो रही लूट की निष्पक्ष जांच करो।

See also  कौन है प्रकाश पोद्दार ,शिक्षक बन शिक्षा के क्षेत्र में नया अलख जगा रहे हैं

और दोषियों पर करवाई करने की गारंटी करो, गुमगी से घाघरा रोड बनाने की गारंटी करो, वन विभाग की मनमानी नहीं चलेगी।

हर ग़रीबो व मजदूरों को रोजगार देने की गारंटी करो।

उपरोक्त जन सवालों पर चुप क्यों धनवार विधायक व कोडरमा सांसद जवाब दो ।

पूर्व विधायक की मांग

भाकपा माले जोरदार ऐतिहासिक आंदोलन आगामी 20 सितंबर को करेगी। पार्टी में शामिल होने वाले साथियों ने कहा कि क्षेत्र के गरीब मजदूर किसान छात्र नौजजवान के हक व अधिकार के लिए माले लगातार आवाज़ को बुलंद करती है।

See also  झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC एवं झारखंड लोक सेवा आयोग की सभी नियुक्तियों में उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट

भाकपा माले जन संघर्षों की बुलंद आवाज है हर सुख दुख में खड़ा रहती है इसलिए आज हमलोगों नें भाकपा माले में शामिल होने का निर्णय लिया।

पार्टी में शामिल होने वाले लोग

पार्टी में शामिल होने वाले साथियों का नाम मो.कलीम,मो. अजीम,मो. खुर्शीद, मो.अनवर,मो. रज्जाक,मो. मजूर,मो. साबिर,मो. तनवीर,मो. जिब्रेल,मो. येहसान समेत दर्जनों लोग शामिल हुवे।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *