Jharkhand teacher vacancy 50000 शिक्षक बहाली निकली जाने विस्तार से

0 minutes, 3 seconds Read

Jharkhand teacher vacancy  झारखंड के शिक्षा मंत्री ने कहा कि 50000 शिक्षकों की बहाली झारखंड सरकार के द्वारा किया जाएगा। उन्हें 1932 के स्थानीय नीति के आधार पर पहले चरण में राज्य सरकार 25000 शिक्षकों की बहाली करेगी।

इसे लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बोकारो परिसदन में यह बहुत बड़ी घोषणा किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू कर झारखंड के लोगों को सम्मान दिया है।

Whatsapp Group
See also  रामगढ़ उपचुनाव दोपहर 1:00 बजे तक 49.88 % मतदान

Jharkhand teacher vacancy 2022  शिक्षा मंत्री ने कहा

काफी दिनों से यहां के स्थानीय लोगों को उसका अधिकार नहीं मिल पा रहा था इसलिए पहली बहाली की शुरुआत उसके ही शिक्षा विभाग  से होगी।

आगे उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति के लागू होने के बाद विपक्ष में बैठे भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। आने वाले 2024 के चुनाव में उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।

विधानसभा में विपक्ष में बैठने लायक सीट से भी भाजपा को नहीं मिलेगी। झारखंड से भाजपा का एक भी सांसद जीतकर लोकसभा में नहीं पहुंच सकेगा ।

See also  उपयुक्त का दरबार, जनता के समस्याओं का निराकरण समय पर

सदन से स्थानीय नीति पारित होने के बाद भाजपा के नेताओं में को कुछ नजर नहीं आ रहा है। इसलिए उनके विधायक और नेता कुछ भी बोल रहे हैं। स्थानीय नीति 1932 से राज को कोई नई ऊर्जा मिली है जिसका काफी दिनों से झारखंड के लोगों को इंतजार था।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *