Jharkhand warrior कोचिंग ने मनाया तीसरा वर्षगांठ –

author
0 minutes, 2 seconds Read

Ranchi जिसके पास हुनर हो उसे कोई गुरूर नहीं होता, दरअसल आज हम बात कर रहे हैं झारखंड के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे रोशन सिंह के बारे में, झारखंड में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक छोटे से यूट्यूब चैनल से सफर करते हुए आज लगभग 35000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

नामक यूट्यूब चैनल का लगभग डेढ़ लाख सब्सक्राइबर है, आज ही के दिन 3 साल पहले झारखण्ड वॉरियर नामक एक संस्थान की शुरुआत की गई थी, देखते ही देखते अपने मेहनत पर रोशन सिंह आज झारखंड के नामी शिक्षकों में शामिल होते हैं।

Whatsapp Group
See also  आखिरकार कोडरमा स्टेशन का मोबाइल चोर पकड़ा ही गया,

झारखंड लोक सेवा आयोग की 7th CSE में इनका दबदबा प्रदर्शन रहा लगभग संस्थान से डेढ़ सौ अभ्यर्थियों का पीटी निकल गया, प्रतियोगिता परीक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करते हुए गरीब एवं असहाय बच्चे बच्चियों को निशुल्क शिक्षा में प्रदान करते हैं।

 

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *