गिरिडीह :तिसरी प्रखंड अंतर्गत सिंघो व पलमरुआ पंचायत में भाकपा माले द्वारा जनपंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कामरेड मुस्तकीम और संचालन बालेश्वर यादव ने किया।
कौन कौन उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव ज़ी उपस्थित थे। पूर्व विधायक ने कहा कि जनता के जनहित के सवालों पर भाकपा माले चुप नहीं बैठेगी।
विधायक ने क्या कहा
विधायक ने कहा ग़रीबो व किसानों के ऊपर थोपे गए फर्जी बिजली बिल रद्द करो, कैम्प लगाकर किसानों का दाखिल ख़ारिज करना शुरू करो,
हर ग़रीबो को प्रधानमंत्री आवास देने की गारंटी करो, राशन में हो रही लूट की निष्पक्ष जांच करो।
और दोषियों पर करवाई करने की गारंटी करो, गुमगी से घाघरा रोड बनाने की गारंटी करो, वन विभाग की मनमानी नहीं चलेगी।
हर ग़रीबो व मजदूरों को रोजगार देने की गारंटी करो।
उपरोक्त जन सवालों पर चुप क्यों धनवार विधायक व कोडरमा सांसद जवाब दो ।
पूर्व विधायक की मांग
भाकपा माले जोरदार ऐतिहासिक आंदोलन आगामी 20 सितंबर को करेगी। पार्टी में शामिल होने वाले साथियों ने कहा कि क्षेत्र के गरीब मजदूर किसान छात्र नौजजवान के हक व अधिकार के लिए माले लगातार आवाज़ को बुलंद करती है।
भाकपा माले जन संघर्षों की बुलंद आवाज है हर सुख दुख में खड़ा रहती है इसलिए आज हमलोगों नें भाकपा माले में शामिल होने का निर्णय लिया।
पार्टी में शामिल होने वाले लोग
पार्टी में शामिल होने वाले साथियों का नाम मो.कलीम,मो. अजीम,मो. खुर्शीद, मो.अनवर,मो. रज्जाक,मो. मजूर,मो. साबिर,मो. तनवीर,मो. जिब्रेल,मो. येहसान समेत दर्जनों लोग शामिल हुवे।