JPSC civil services प्रत्येक साल होनी है लेकिन….

0 minutes, 1 second Read

Jpsc News झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा संयुक्त परीक्षा प्रत्येक साल आयोजित की जाने की प्लान से लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने का इंतजार कर खुशी मना रहे थे यहां तक कि मना रहे हैं।

पिछली सिविल सेवा परीक्षा झारखंड सरकार ने जोश में आकर सातवीं से दसवीं तक ले ली। भले ही सिविल सेवा परीक्षा अंकों में सातवीं से दसवीं तक ली गई हो लेकिन सीटों की संख्या उतना ही थी जितना एक सिविल सेवा परीक्षा में लगभग होती हैं।

Whatsapp Group

बाद में सिविल सेवा परीक्षा में जो  गड़बड़ी कोर्ट कचहरी का मामला हुआ वह अलग बात है। एक बार फिर से 11 वीं और 12वीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा लेने हेतु बहुत समय से चर्चा जोरों पर है।

लेकिन 11 महीना बीत जाने के बाद भी 11वीं जेपीएससी आयोजित करने के लिए सिर्फ अभी चर्चा ही है लिखित रूप से या सरकार के द्वारा इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं गया है।

See also  1932 आधारित नियोजन नीति आगामी सत्र में पास

11 वीं जेपीएससी में सुधार के लिए एल ख्यागते की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक कमेटी नियुक्त की गई थी दरअसल कार्मिक विभाग ने जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा ने निमायवली में संशोधन के लिए खयागते  की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी का बैठक आयोजित की गई । कमेटी ने अपने रिपोर्ट को भी विभाग को सुपुर्द कर दिया फिर भी असमंजस की स्थिति में रिपोर्ट देने के बाद भी को निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है।

अगर वर्तमान परिस्थिति के बाद करें तो सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर रिजर्वेशन से संबंधित उलझाने रह गई हैं।

सरकार इस बार कुछ गड़बड़ी व कोट कचहरी में मामला ना पड़े इसी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की किसी भी समय जेपीएससी को लेकर विभाग द्वारा विज्ञापन जारी किया जा सकता है। लेकिन सिर्फ सूत्रों से प्राप्त खबर है। अगर अधिकारी खुद को अभ्यार्थियों की जगह में रखकर सोचे तो अगर हमें जेपीएससी में देरी नहीं होती।

See also  भारी बारिश के बावजूद डुमरी विधानसभा उप चुनाव में भारी बहुमत के रुझान

विभाग या अधिकारी जेपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को लेकर आश्वासन संबंधी जानकारी अगर दे देते तो अभ्यार्थी उस परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल लेते या कुछ भी अल्टरनेटिव सोचते लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी को लेकर अभ्यर्थियों के मन में आग जलती है फिर निराशा हाथ लगती है जिससे बहुत सारे अभ्यर्थियों में अवसाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

11वीं जेपीएससी को लेकर बहुत सारे विद्यार्थी तनाव में रहते हैं समाचार में गाहे-बगाहे जेपीएससी को लेकर अभ्यार्थी सुनते रहते हैं। बहुत सारे अभ्यार्थी समय पर जेपीएसी की परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने से अवसाद में भी जा रहे हैं तनाव भी बढ़ रहा है।

Share this…
author

Ojha Rajesh Purohit

Senior Journalist

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *