JPSC –JSSC तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी,

author
0 minutes, 3 seconds Read

JPSC book जेपीएससी जेएसएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति में बना हुआ हैं की परीक्षा कब होगी परीक्षा कब होगी।

 

Whatsapp Group

सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपीएससी जेएसएससी की परीक्षा हेतु बहुत जल्द विज्ञापन विभाग द्वारा निकाले जाने की संभावना है। इस स्थिति में लगन शील अभ्यार्थी तो शुरू से ही तैयारी कर रहे हैं।

अभ्यार्थी जो कम समय में संपूर्ण सिलेबस पूरा करने हेतु मार्केट में तरह-तरह कब किताबें को खोजने हेतु समय बिता ते हैं उसके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है।

संपूर्ण सिलेबस को एक साथ इकट्ठा कर झारखण्ड MCQ किताब सम्पूर्ण झारखण्ड के सिलेबस का अध्यायवार प्रश्नों का संकलन है जिसके हर प्रश्न के नीचे व्याख्या समाहित है ।

See also  झारखंड विद्यालय में कितने शिक्षकों की जरूरत,जांच अधिकारी का लिस्ट जारी

इस किताब में जीपीएससी और जेएसएससी के संपूर्ण पाठ्यक्रम को प्रश्नों के माध्यम से समझाया गया है। साथ ही इस किताब में पिछले 20 वर्षों में हुए परीक्षाओं में झारखण्ड से पूछे गए सवाल भी व्याख्या सहित संकलित किया गया है।

झारखंड बजट 2023-24 तथा झारखण्ड आर्थिक सर्वेक्षण 2023 जैसे अपडेटेड विषय भी इस किताब में शामिल है । मार्गदर्शन पब्लिकेशन से प्रकाशित इस किताब को लिखा है।

करियर फाउंडेशन संस्थान के संस्थापक प्रकाश पोद्दार और उनके सहयोगी प्रकाश राणा ने । यह किताब पूरे झारखंड , बिहार के अलावा ऑनलाइन भी उपलब्ध है।

See also  बिरहोर भाषा को संरक्षित करने में लगे है खोरठा गीतकार

इस किताब के बारे में दो जे पी एस सी की तैयारी करवा रहे शिक्षक से परामर्श के बाद  संतुष्ट  होने के पश्चात  विज्ञापन के लिए आर्टिकल लिखा गया है।

फिर भी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि किताब को अपने हिसाब से देख कर आवश्यकता के अनुसार  ही उपयोग करें। पकड़ भारत के द्वारा सिर्फ अभ्यर्थियों को जानकारी हेतु यह पोस्ट लिखा गया है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *