JPSC JSSC झारखंड में 3 महीना के अंदर ,28000 का भर्ती प्लान

0 minutes, 3 seconds Read

JPSC-JSSC: झारखंड में नई सरकार का गठन हो चुका है और शपथ लेते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं को रोजगार देने का ऐलान कर दिया है। हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि वे 1 जनवरी से पहले 2025 में होने वाली भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर जारी करेंगे ।  साथ ही जितनी भी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम बाकी हैं उन्हें जल्द से जल्द रिलीज करेंगे.। इन भर्तियों में सबसे प्रमुख भर्तियां JPSC और JSSC की हैं.

See also  कौन है प्रकाश पोद्दार ,शिक्षक बन शिक्षा के क्षेत्र में नया अलख जगा रहे हैं

परीक्षा जिसके  परिणामों का उम्मीदवारों को इंतजार

झारखंड में सबसे मुख्य परीक्षाओं में से सहायक आचार्यों के 26,001 पद, JSSC CGL के 2025 पद, JPSC के 342 पद, झारखंड पुलिस के 4919 पदों पर परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और इनके परिणाम का अभ्यर्थियों को लंबे समय का इंतजार है. सीएम हेमंत सोरेन के स्टेटमेंट के अनुसार जल्द ही छात्रों का इंतजार खत्म हो सकता है।

Whatsapp Group

घोषणा पत्र में था ये ऐलान

झारखंड में जिस पार्टी की सरकार हैं यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ये लिखा था कि शिक्षक, उत्पाद सिफी, सिपाही समेत अन्य भर्तियों को सरकार बनने पर जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। नई परीक्षाओं के भर्ती के लिए एग्जाम कैलेंडर भी 2025 से पहले जारी कर दिया जाएगा।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *