JSSC ब्रेकिंग : जेएसएससी ने  रद्द  किए 472 आवेदकों के आवेदन पर लिया बड़ा फैसला, जानिये अब क्या होगा उन अभ्यर्थियों का, परीक्षा 2 सितंबर को…

author
0 minutes, 3 seconds Read

JSSC news झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के पिछले देनों अलग-अलग वजहों से 25 हजार से ज्यादा आवेदन रद्द कर दिये थे। उसमें से 13824 आवेदन तो सिर्फ इसलिए रद्द हुए थे, क्योंकि उन्होंने फोटो और हस्ताक्षर आवेदन के साथ अपलोड नहीं किये थे। हालांकि अब उन 13824 रद्द हुए आवेदन में से 472 आवेदकों की अभ्यर्थिता फिर से बहाल कर दी गयी है।

दरअसल हुआ यूं कि डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदकों की तरफ से कई स्तर पर चूक की गयी थी।  कुछ आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी ही नहीं की थी, कुछ ने दो-दो बार आवेदन कर दिया था, तो कुछ ने हस्ताक्षर और फोटो ही अपलोड नहीं किया था।

Whatsapp Group
See also  झारखंड का अगला कैबिनेट बैठक 9 फरवरी को ,नियोजन नीति पर फैसला!

अलग-अलग वजहों से 25 हजार से ज्यादा आवेदन रद्द किये गये तो हंगामा मच गया। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों की तरफ से आयोग में आपत्ति की गयी, क्योंकि उन्होंने फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड किया था, बावजूद उनका आवेदन रद्द कर दिया गया था।

लिहाजा 14 अगस्त 2023 को रद्द की गयी 13824 आवेदनों की फिर से जांच की गयी, जिसके बाद ये पाया गया कि कुछ अभ्यर्थियों ने फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड किया था, बावजूद अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता टंकण त्रुटि की वजह से रद्द कर दी गयी थी। लिहाजा आयोग ने 472 आवेदकों की उम्मीदवारी को फिर से बहाल कर दिया है। और सारे 472 आवेदक तय तिथि परीक्षा  2 सितम्बर में शामिल हो सकेंगे।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *