JSSC NEWS झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। आयोग की ओऱ से जारी सूचना के अनुसार 21 और 22 सितंबर को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा होगी।
आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले जेएसएससी ने एक परीक्षा कैलेंडर भी जारी कर बताया था कि सीजीएल की परीक्षा सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह में होगी। इस कैलेंडर के अनुसार परीक्षा की तिथि निकाली गई है। बता दें कि 2016 के बाद से ही जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा का सिर्फ फॉर्म भरा जाता रहा है। लेकिन अब तक परीक्षा संपन्न नहीं हो पायी है। बहरहाल, इस सूचना के बाद छात्रों में संतोष व्याप्त है।