अब UPSC का तैयारी करना हुआ बेहद आसान, उड़ान का फ्री सेमिनार

0 minutes, 7 seconds Read

“उड़ान IAS एकेडमी” के द्वारा आज दिनांक 10 सितंबर, 2023 को Loyola Training Centre, St. Xavier’s College Road, Ranchi में *’UPSC निर्माण सेमिनार’* का अद्वितीय एवं अभूतपूर्व आयोजन किया गया।

यह आयोजन संस्थान के निदेशक अरुण अग्रवाल सर के निर्देशन में सम्पादित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपेन्द्र अनमोल सर, डॉ संजय सिंह सर,
डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव सर , पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री मधु मसूरी हंसमुख, पद्मश्री छुटनी देवी एवं युवा लेखक और कवि नीलोत्पल मृणाल आदि जैसी गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

Whatsapp Group

इस आयोजन की शुरुआत अरूण अग्रवाल सर के द्वारा सभी गणमान्यों के स्वागत संबोधन के साथ किया गया। इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करवाने में सिद्धस्त उपेन्द्र अनमोल सर ने अभ्यर्थियों के साथ सिविल सेवा परीक्षा की बारीकियों पर अपने अनुभव साझा किये।

डॉ संजय सिंह ने अपने तैयारी करवाने के लंबे अनुभवों से बताया कि सिविल सेवा की तैयारी छोटे शहरों में भी आसानी से की जा सकती है बशर्ते अभ्यर्थी को सही दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त हो।

See also  JPSC के द्वारा होगी 2400 से अधिक प्रोफेसर की नियुक्ति

झारखण्ड पुलिस सेवा मे पदस्थापित डीएसपी विकास चन्द्र श्रीवास्तव ने भी अपने प्रशासन से जुड़े अनुभवों को साझा किया एवं अभ्यर्थियों को बताया कि सही दिशा एवं मनोयोग के द्वारा इस पद को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

झारखंड के गायक और नर्तक एवं पद्मश्री और झारखंड रत्न से सम्मानित मुकुंद नायक जी ने भी युवाओं को लगातार और सही दिशा में परिश्रम करने के लिए प्रेरित एवं उत्साहवर्धन किया।

झारखंड के एक अन्य विभूति एवं पद्मश्री से सम्मानित नागपुरी भाषा के गीतों के लेखक एवं गायक मधु मंसूरी हंसमुख जी ने भी युवाओं को संबोधित किया एवं अपने लक्ष्य में सफल होकर अपने राज्य और माटी के प्रति योगदान देने एवं कर्तव्यों का निर्वाहन का आग्रह किया।

झारखंड की समाज सेवी एवं पद्मश्री से सम्मानित छुटनी देवी ने युवाओं को अंधविश्वास एवं जादू – टोनो जैसे कुरीतियों के प्रति सावधान एवं जागरूक किया । इन्होंने अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आशीर्वाद दिया।

See also  कोडरमा अधिवक्ता संघ चुनाव की सरगर्मी तेज़, नामंकन प्रपत्र बिक्री के बढ़ोतरी

हिंदी साहित्य के युवा लेखक एवं कवि नीलोत्पल मृणाल ने अंत में अपने गीतों और कविताओं से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इसके साथ ही उन्होंने अपने सिविल सेवा की तैयारी के अनुभवों को साझा किया।

इस दौरान पूरा सभागार युवाओं से पूरी तरह भरा रहा एवं उनके उत्साह को देखकर उनके सिविल सेवा में जाने के रुझान का पता चला।

समारोह का समापन संस्थान के निदेशक अरुण अग्रवाल सर के धन्यवाद संबोधन के साथ हुआ जिसमें उन्होंने युवाओं को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *