रांची। झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने लाभुकों को सलाह दी है। इसकी अनदेखी करने पर उन्हें नुकसान होगा। इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री ने 18 अगस्त को पाकुड़ से की है। उसी दिन जिले के 81 हजार महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपये भेजे गए।
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है।
इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन – बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें।