JSSC ने जारी किया 2 परीक्षाओं के संबंध में आवश्यक सूचना

0 minutes, 18 seconds Read

Ranchi JSSC ने दो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी की है। यह नोटिफिकेशन 5 दिसम्बर 2023 को जारी की गई है। यह नोटिफिकेशन स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 और झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए जारी की गई है।

10 तक कर सकेंगे Response Sheet डाउनलोड

विज्ञापन संख्या 02/2023 एवं 03/2023, स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत Response Sheet डाउनलोड करने के लिए आयोग के अधिकृत वेबसाईट http://www.jssc.nic.in पर लिंक प्रकाशित है।

Whatsapp Group

अभ्यर्थी दिनांक 10.12.2023 की मध्य रात्रि तक अपने अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर Response Sheet डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त तिथि के पश्चात् अभ्यर्थी अपना Response Sheet डाउनलोड नहीं कर सकेंगे तथा इस संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित आवेदनों पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।

See also  डुमरी उपचुनाव में मतदान गिनती की तैयारी पूरी, 14 राउंड के बाद होगा रिजल्ट

झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए जारी की गई ये नोटिफिकेशन

विज्ञापन संख्या 01/2023, झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत Response Sheet डाउनलोड करने के लिए आयोग के अधिकृत वेबसाईट www.jssc.nic.in पर लिंक प्रकाशित है। अभ्यर्थी दिनांक 10.12.2023 की मध्य रात्रि तक अपने अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर Response Sheet डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त तिथि के पश्चात् अभ्यर्थी अपना Response Sheet डाउनलोड नहीं कर सकेंगे तथा इस संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित आवेदनों पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।

See also  JSSC CGL paper leak में sit ने 5 छात्रों से की पूछताछ, मोबाइल से डाटा किया डिलीट

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *