JSSC: 200 से अधिक अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी हुई रद्द, सर्टिफिकेट की गड़बड़ी से नहीं बन पाए सरकारी शिक्षक–

0 minutes, 0 seconds Read

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एक तरफ यहां वैकेंसी की भरमार लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार  संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के तहत भर्तियां की जा रही है।

जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में निर्देश दिया है कि जस्सी की तरफ से भर्ती प्रक्रिया जारी है जहां अभ्यर्थियों से जिला का विकल्प मांगे गए हैं तो प्रमाण पत्र की जांच भी साथ-साथ चल रही है इसी कड़ी में संस्कृत विषय के अभ्यर्थियों इसर्टिफिकेट भर एक वेरिफिकेशन में बहुत बड़ी गड़बड़ी सामने को देखने को मिला है।

Whatsapp Group
See also  UGC का सख्त निर्देश प्रोफेसरों की करें तत्काल बहाली , प्रोफेसर नियुक्ति रूल से हटाया गया Phd अनिवार्यता

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की तरफ से निर्देश है कि संस्कृत भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति के संबंधित नियुक्ति नियमावली में निर्धारित योग्यता के अनुसार ही की जाएगी भर्ती नियम के मुताबिक अभ्यर्थियों के लिए 45% अनिवार्य है वही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 40% के साथ होना भी जरूरी है। साथ ही साथ साहित्य व्याकरण में अथवा अचार का प्रमाण पत्र भी संस्कृत विषय के लिए आवश्यक हो।

लेकिन कई अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र निर्धारित के अनुसार नहीं मिली है। प्रमाण पत्र की जांच में 138 अभ्यर्थियों ने संस्कृत (आचार्य/साहित्य ) व्याकरण समर्पित ही नहीं किया। वहीं 42 अभ्यर्थियों ने संस्कृत व्याकरण आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि के बाद समर्पित किया था ।

See also  JPSC civil सेवा परीक्षा का result जारी, मात्र 154 अभ्यर्थी हुए मुख्य परीक्षा के लिए चयनित

संस्कृत व्याकरण के स्थान पर किसी अन्य विषय के साथ ही नहीं किया जमा नहीं किया। विद्यालय का अनुभव प्रमाण पत्र के साथ स्पेशल प्रमाण किया है इसके अलावा से ज्यादा कोई दस्तावेज नहीं जमा कराया जबकि एक अभ्यर्थी संस्कृत फेल पाए गए है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *