JSSC CGL paper leak: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल 5 छात्रों को हिरासत SIT ने लिया। अब पांचों छात्रों से पूछताछ दौरान महत्वपूर्ण बातें सामने आयी है कि छात्रों ने सोशल साइट्स के जरिये प्रश्न पत्र दूसरे को भेजा था।
प्रारंभिक जांच में sit ने पाया है कि इन पांचों के मोबाइल से कई जरूरतमंद डाटा गायब किए गए हैं। इसलिए इन पांचों के मोबाइल को एसआइटी ने फोरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया है। पांचों को एसआइटी को नोटिस देकर सशर्त बांड भराया गया है कि जांच के दौरान जब भी इनकी जरूरत होगी, इन्हें एसआइटी के बुलाने पर आना ही होगा।
इससे पूर्व मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गये झारखंड विधानसभा के गिरफ्तार अवर सचिव मो सज्जाद इमाम उर्फ शमीम, इनके दोनों बेटे शहजादा और शाहनवाज के मोबाइल से भी कई डाटा डिलिट किये गये थे। इसलिए इनके मोबाइल को भी फोरेंसिक जांच के लिए एसआइटी ने भेजा है।
एसआइटी को रिपोर्ट का इंजतार है। उधर, इस मामले में अवर सचिव मो शमीम के दामाद बिहार विधानसभा में मार्शल मो शहंशाह की एसआइटी तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक वह चंगुल में नहीं आ पाया है। वहीं jssc CGL परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाने वाली एजेंसी सातवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड के चेन्नई स्थित कार्यालय की जांच किया जा है।
इस कंपनी के कर्मियों से पूछताछ के दौरान एसआइटी ने पाया है कि कहीं न कहीं कंपनी के स्तर पर से ही गड़बड़ी /लापरवाही हुया हैं। जांच एजेंसी साक्ष्य जुटाने में पूरी जिम्मेदारी से जुटी है।