JSSC उत्पाद सिपाही का 583 वैकेंसी का विज्ञापन जारी–

0 minutes, 10 seconds Read

JSSC vacancy झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अपने विज्ञापन संख्या 6 2010 के द्वारा झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के संबंध में 24 /05/ 2023 को आधिकारिक नोटिस जारी कर फॉर्म भरने का तिथि का ऐलान कर दिया है।

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग अंतर्गत उत्पाद सिपाही की व्यक्तियों के विरुद्ध झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 1/6/ 2023 से दिनांक 30/06/ 2023 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित  हैं।

Whatsapp Group

आवेदन संबंधी विस्तृत विवरण आयोग के वेबसाइट www.jssc.nic.in उपलब्ध है ।

अभी आरती विवरणिका में अंकित अहर्ता अनुसार एवं शैक्षणिक योग्यता तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।आवेदन पत्र आयोग के वेबसाइट www.jssc.nic.in समर्पित किया जा सकता है।

See also  गृह रक्षक के लिए झारखंड के जिला ने निकला नियुक्ति

02जुलाई 2023 तक शुल्क भुगतान ,फोटो एवं हस्ताक्षर आवेदन पत्र लेने के लिए अंतिम तिथि है। 08.07.2023 ऑनलाइन आवेदन पत्र में  अभ्यर्थी का नाम जन्मतिथि ईमेल आईडी को छोड़कर किसी अन्य को   संशोधित करने के लिए पुनः लिंक उपलब्ध कराई जाएगी। रिक्तियों की संख्या एवं अन्य सूचना संबंधी विवरणिका में अंकित है। विज्ञापन के अनुसार  583 वैकेंसी झारखंड उत्पाद सिपाही की है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्र की तय सीमा मिनिमम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक है।

General श्रेणी 18-35 वर्ष

ओबीसी1  18-37 वर्ष

OBC2 18-38 वर्ष

SC /ST 18-40 वर्ष निर्धारित किया गया है।

See also  Jharkhand Teacher Recruitment अब ऑनलाइन आवेदन पर रोक, आगे की ऑनलाइन आवेदन तारीख जारी

ऑनलाइन आवेदन करने की फीस जेंडर ओबीसी ईडब्ल्यूएस ₹100 एसटीएससी ₹50 पेमेंट मेथड ऑनलाइन ली जाएगी।

विशेष जानकारी के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर विज्ञापन से  सबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

साथ ही साथ पकड़ भारत के एडिटर इन चीफ राजेश ओझा ने जेएसएससी सीजीएल के चेयरमैन से बात करने पर पता चला है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड स्नातक परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 मैं सिलेबस को लेकर के संशय की स्थिति खत्म होने के साथ ही विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *