थाना प्रभारी पर करवाई के लिए , कोर्ट ने जारी किया SP कोडरमा को नोटिस—

0 minutes, 7 seconds Read

KODERMA NEWS कोडरमा जिले के जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा,SI अमित कुमार , ASI दिलीप कुमार मंडल समेत 10 अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर कोडरमा SDJM कोर्ट के द्वारा पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया गया है।

आपको बताते चलें कि कोडरमा अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा सुनवाई करने के बाद  compaint case 134/2023 पर 9 फरवरी 2023 को CrPC की धारा 156( 3) के तहत थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा, एसआई अमित कुमार, एएसआई दिलीप कुमार मंंडल सहित 10 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज  कर जांच करने के संबंध में आदेश दिया गया था।

Whatsapp Group
See also  JSSC तकनीकी / विशिष्ट योग्यताधारी स्नताक स्तरीय पदों के लिए आवेदन शुरू

जयनगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा, एसआई अमित कुमार , एएसआई दिलीप मंडल को जान मारने की नीयत से अपहरण , हत्या का प्रयास , पद का दुरुपयोग सहित अन्य विभिन्न धाराओं में अभियुक्त बनाया गया है।

कोडरमा  SDJM कोर्ट के द्वारा पुलिस अधीक्षक कोडरमा को नोटिस 23मई 2023 को जारी किया गया है। क्योंकि कोर्ट के निर्देश के बाद , बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी जयनगर थाना प्रभारी के द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया ना ही FIR दर्ज और ना ही कोई  रिपोर्ट कोर्ट को सौंपा गया।

See also  झारखंड के 4 सेंट्रल जेल नियुक्ति में 600 पद की नियुक्ति अधियाचना

आपको बताते चलें कि इस संबंध में केसकर्ता के द्वारा थाना प्रभारी समेत अन्य  की गिरफ्तारी को लेकर आवेदन पुलिस अधीक्षक  को  2 बार दिया जा चुका  है ।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *