रांची। JSSC द्वारा रिम्स में तृतीय श्रेणी के पदों पर हुई नियुक्ति परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच इसी महीने अगस्त में ही होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( JSSC) ने इस विषय में विस्तृत दिशा निर्देश एवम जानकारी जारी कर दिया है। आपको बताते चले की 23 और 24 अगस्त को सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन किया जायेगा।
अलग-अलग दिनों में अलग अलग समय लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियोंकी सूची जारी किया गया है। 2 पालियों में सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन किया जायेगा।
JSSC की तरफ से सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों से मांगे जाने वाले सर्टिफिकेट के विषय में भी विस्तार से जानकारी दे दी गई है। jssc ने इस संदर्भ में दो टूक कहा है कि अगर कोई अभ्यर्थी तय समय पर वैरिफिकेशन के लिए नहीं उपस्थित होता है तो उसे से बाद में मौका किसी भी हालत में नहीं दिया जायेगा। वहीं उसकी दावेदारी समाप्त करने पर भी JSSC विचार कर सकता है। रिम्स में कुल 110 अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है।