JSSC झारखंड दरोगा नियुक्ति ,रोस्टर क्लीयरेंस पूरा

0 minutes, 2 seconds Read

jharkhand daroga niyukti झारखंड में 4 साल बाद एक बार फिर से पुलिस सेवा में जाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है। झारखंड में 4 साल बाद 946 पदों पर दरोगा की सीधी नियुक्ति की जानी है।

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को इसकी अधियाचना  भेजी जा चुकी है अधियाचना में कहा गया है कि नियुक्ति के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को भेजा जाए ताकि नियुक्ति प्रक्रिया पूरा किया जा सके।

Whatsapp Group

पुलिस मुख्यालय के अनुसार 596 पदों की भर्ती रेगुलर नियुक्ति के हिसाब से होगी वही भी हो चुका है प्रत्येक जिला इकाई में जिला इकाई में 350 फिलहाल है जिसे मिलाकर 946 पद झारखंड दरोगा नियुक्ति प्रक्रिया के द्वारा की जाएगी ।

See also  झारखंड सरकार का जलवा जारी,झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावो पर लगी फिर से मोहर

सार्जेंट (परक्ष अवर निरीक्षक) के 29 खाली पदों पर भर्ती होगी कुल मिलाकर 100  जनपदों की भरने की अनुमति है जिसमें से 71 पर कार्यरत हैं।

झारखंड राज्य में अब तक झारखंड बनने के बाद दो बार ही झारखंड में दरोगा की नियुक्ति की गई पुलिस 2012 में 384 और 2018 में 2580 दरोगा की नियुक्ति की गई थी स्पेशल ब्रांच के 480 दरोगा भी इसी नियुक्ति में शामिल है।

दरोगा के पदों में होने वाली नियुक्तियों में आरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। 5% कुल रितिका महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है ।

See also  अब UPSC का तैयारी करना हुआ बेहद आसान, उड़ान का फ्री सेमिनार

इसके अलावा एससी को मिलने वाले 26% आरक्षण है दो पता दिन जनजाति अनुसूचित जनजाति के लिए शैक्षणिक रूप से आरक्षित किए गए हैं कुल मिलाकर 2% झारखंड नियमानुसार खेलकूद से आरक्षित रखा गया है।

झारखंड सरकार नियुक्ति के नियमो में बदलाव किया है। अब दरोगा भर्ती में पहले दौड़ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी । पहले के नियम के अनुसार पहले लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य था उसके बाद चयनित अभ्यर्थी को दौड़ के लिए बुलाया जाता था।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *