JSSC NEWS झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की JPMCCE 2024 वैकेंसी में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर 31 दिसंबर 2023 को जेपीएमसीसीई 2024 के लिए जारी बैकलॉग और रेगुलर भर्ती का शॉर्ट नोटिस चेक कर सकते हैं।
जेपीएमसीसीई 2024 की आवेदन योग्यता, परीक्षा पैर्टन और आवेदन शर्तों की जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
JPMCCE 2024 आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -23-01-2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 22-02-2024
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 26-02-2024
फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की अंतिम तिथि- 28-02-2024
आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि- 01-03-2024
JPMCCE 2024 रिक्तियों का ब्योरा:
कुल रिक्तियां -2532, आगे देखिए रिक्तियों का पदवार ब्योरा-
फार्मासिस्ट (नियमित) – 560
प्रयोगशाला तकनीशियन (नियमित) – 636
एक्स-रे तकनीशियन (नियमित) – 116
परिचारिका श्रेणी ए (नियमित) – 1173
फार्मासिस्ट (बैकलॉग) – 25
फार्मासिस्ट (बैकलॉग) – 22
आयु सीमा – 18 से 35 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
शैक्षिक योग्यता – 10वीं या 12वीं पास। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता की सटीक और विस्तृत जानकारी के लिए 23 जनवरी को जारी होने वाला पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
आवेदन शुल्क – 100 रुपए। एससी, एसटी अभ्यर्थियों को मात्र 50 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जा सकेगा।