JSSC झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा mining इंस्पेक्टर वैकेंसी 2023 नोटिफिकेशन जारी किया गया था। Mining inspector प्रतियोगिता परीक्षा 2023 झारखंड डिप्लोमा स्तर की परीक्षा है। जिसका ऑनलाइन आवेदन 7 जून 2000 से शुरू हो चुका है जेएसएससी के द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है जिसमें कुल 34 रिक्तियां है।
ऑनलाइन आवेदन के समय परीक्षा शुल्क ₹100 जनरल और ओबीसी केटेगरी के लिए। वहीं एसटीएससी पीडब्ल्यूडी श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए ₹50 देने होंगे।
34 पदों में 32 पद भूतत्व विभाग के अधीन खान निदेशालय के अंतर्गत खान निरीक्षक के रेगुलर नीति है वही 2 पद बैकलॉग नियुक्ति हेतु आवेदन लिया जा रहा है।
खान निरीक्षक पद की रिक्तियों को विज्ञापन संख्या 4 2023 एवं 5 2010 झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2010 में समाविष्ट किया गया है।
परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युग होंगे एक प्रश्न का पूरा दिन होगा सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जाएंगे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी में होंगे पुलिस परीक्षा दो पारियों में भी ली जाएगी प्रत्येक परीक्षा के अवधि 2 घंटे निर्धारित की गई है।
मुक्त परीक्षा पत्र प्रश्नों की संख्या 120 होंगी। जिसमें से सामान अभियांत्रिकी 80 प्रश्न एवं सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न होंगे। वहीं पत्र दो विषय खनन अभियंत्रण के कुल 120 प्रश्न होंगे।
संपूर्ण सिलेबस की जानकारी के लिए विज्ञापन संख्या 4 2010 एवं 5 2010 को इच्छुक विद्यार्थी देखकर सिलेबस के अनुसार तैयारी कर सकते हैं पुलिस परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है।