JSSC ने उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।
ज्ञात हो कि झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाईन आवेदन दिनांक 01.06.2023 से दिनांक 10.07.2023 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित की गई थी। साथ ही – समर्पित ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि दिनांक 16.07.2023 से दिनाक – 18. 07.2023 की मध्य रात्रि तक निर्धारित थी
ऑनलाईन आवेदन में संशोधन के दौरान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के आवेदकों द्वारा अपने आरक्षण कोटि को अनारक्षित / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 1) / पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 2) अथवा आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्ग कोटि में संशोधित करने के फलस्वरूप संशोधित कोटि के लिए अनुमान्य परीक्षा शुल्क की अंतर राशि को डिमान्ड ड्राफ्ट के माध्यम से दिनांक 04.08.2023 से दिनांक 11.08.2023 तक आयोग कार्यालय में आकर जमा करने के संबंध में सूचित किया गया था।
पर दिनांक 11.08.2023 तक परीक्षा शुल्क की अन्तर राशि का भुगतान नहीं करने सभी आवेदकों से प्राप्त आवेदन को रद्द कर दिया गया है। अब वे प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। जिनकी सूची (आवेदन संख्या) निम्नवत् है