बिना चिकित्सक और दूषित जल से संचालन हो रहा है चाराडीह के स्वास्थ उपकेंद्र

0 minutes, 1 second Read

बिना चिकित्सक और दूषित जल से संचालन हो रहा है चाराडीह के स्वास्थ उपकेंद्र करियाबर – प्रकाश यादव


Koderma  प्रखंड और जिला कोडरमा के घनी आबादी वाले तीन पंचायत चाराडीह ,झुमरी और करमा पंचायतों के एकमात्र स्वास्थ उपकेंद्र करियाबर है जो चाराडीह में अवस्थित है। तीन स्वास्थकर्मी कार्यरत हैं।

Whatsapp Group

सेवा कल पूर्वाहन 9 बजे से अपराह्न ३ बजे तक यहां स्वस्थ की सुविधा है ,यहां प्रसव सुविधा के साथ अन्य स्वास्थ सेवा की व्यवस्था है।

दिनांक दिनांक 24 /11 /2022 तक 40 (चालीस ) प्रसव भी करवाया जा चूका है।

लेकिन इस केंद्र का दुर्भाग्य है कि आजतक यहां न शुद्ध जल की व्यवस्था किया जा सका है न हीं जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सक की नियुक्ति की गयी है।

See also  जामताड़ा में साइबर फ्रॉड का हुआ नया खुलासा , 16 लाख नगद के साथ गिरफ्तार किए गए 5 कुख्यात साइबर फ्रॉड

यहां नलकूप (हैंड पंप )से पानी की सुविधा की बात स्वस्थ विभाग द्वारा की गयी है ,पर जिस नलकूप से पानी की व्यवस्था की जाने बार विभाग क्र रही है वह पानी उपयोग के लायक हिन् नहीं है।

विचारणीय है कि विज्ञान कहता है की दूषित जल का उपयोग करने से मनुष्य बीमार हो जाता है इसलिए देश के हर नागरिक के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी चाहिए।

यह सुविधा नागरिक के मूलभूत सुविधा के तहत आता है,लेकिन सरकार और जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वास्थ केंद्र जहां नवजात शिशु के जन्म की व्यवस्था है वहां हीं शुद्ध जल की व्यवस्था नहीं है न चिकित्सक है।

See also  झारखंड में 100 यूनिट बिजली फ्री, नहीं लगेगा कोई बिजली बिल–

इस तरह के व्यवस्था से हम स्वस्थ परिवार और सवस्थ समाज का निर्माण की बात सोच भी कैसे सकते हैं। राज्य सरकार और जिला प्रशसन कोडरमा से हमारी मांग है कि जनहित में जमीं पर कार्य कर हमारे टैक्स का पैसा का सदुपयोग हो सके।

प्रेस विज्ञप्ति

प्रकाश यादव

सामाजिक कार्यकर्त्ता

कोडरमा ,मोबाइल -9422385012 /9665317412

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *