झारखंड शिक्षक भर्ती JSSC ने किया 13339 आवेदन को रद्द, परीक्षा की तिथि देखे यहां

0 minutes, 4 seconds Read

Jharkhand teacher recruitment झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 26000 से अधिक शिक्षक भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन का मांग किया गया था। सबसे पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन का मांग किया गया था साथ ही साथ निर्धारित किया गया था कि जो भी अभ्यर्थी JTET पास है सिर्फ वही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।JSSC इस निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई हाईकोर्ट के निर्देश के बाद CTET पास अभ्यर्थियों को भी ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिला।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिन 13339 आवेदन को रद्द किया गया है ।यह आवेदन 13 जनवरी से 23 जनवरी तक लिए गए थे। जिसमें से सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने वाले और शुल्क नहीं जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 9772 है वहीं परीक्षा शुरू जमा करने के बाद फोटो वह हस्ताक्षर अपलोड नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 449 है अभ्यार्थिता रद्द होने के बाद इस पंजीयन पर फिर से आवेदन करने वालों की संख्या 101 है। वही 3017 वैसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने पूर्व के प्रधानों के आधार पर आवेदन किया था उनकी भी अभ्यर्थीता को रद्द किया गया है।

Whatsapp Group
See also  आखिरकार कोडरमा स्टेशन का मोबाइल चोर पकड़ा ही गया,

आपको विदित होगा कि झारखंड शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अभ्यर्थी जिन विषय या विषय समूह से टेट एसिड पास होंगे इस विषय विषय समूह में राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक आचार्य की नियुक्ति की जाएगी।

सहायक अचार की नियुक्ति की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। जिसमें आधार पर प्राप्तांक और मेधा सूची भी जारी की जाएगी। मुक्त परीक्षा के नाम से टेस्ट होगा जिसमें ऑब्जेक्टिव वह बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर होंगे परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है।।

झारखंड के किस जिले में कितने वैकेंसी

आपको बता दे कि झारखंड शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा झारखंड के सभी जिलों में अनुमानित पदों के आधार पर नियुक्ति की जानी है। झारखंड में सबसे अधिक पलामू जिले 2403  में नियुक्ति होगी वही सबसे कम लोहरदगा जिले में 399 पदों की नियुक्ति होनी है।

पलामू 2403 गिरिडीह 233 88 दुमका 1662 रांची 1435 पश्चिमी सिंहभूम 1372 देवघर 1352 चतरा 1282 सरायकेला 1161 पश्चिमी सिंहभूम 1109 धनबाद 1105 गोड्डा 1061 गुमला 1039 हजारीबाग 984 बोकारो 968 गढ़वा 962 साहिबगंज 914 लातेहार 810 जामताड़ा 809 पाकुर 716 सिमडेगा 593 खूंटी 572 कोडरमा 528 रामगढ़ 419 लोहरदगा 399

See also  JAC ने लगाया स्कूल कॉलेजों की मनमानी पर रोक, जारी किया स्कूल कॉलेज की नियमावली

पूरी भर्ती में पदों का ब्योरा इस प्रकार है

पारा शिक्षक के लिए आरक्षित पद 12868

पहले से पांचवी के लिए 5469

छठी से आठवीं के लिए 7399।

गैर पारा शिक्षकों के लिए कुल पद 13133

पहले से पांचवी के लिए 5531

छठी से आठवीं के लिए 7602

झारखंड शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एग्जामिनेशन डेट

उक्त परीक्षा के संबंध में जेएसएससी द्वारा परीक्षा की तिथि फिलहाल जारी नहीं की गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा रिजेक्शन लिस्ट जारी कर दिया गया है। आयोग कभी भी इस परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। संभवत इस महीना के अंतिम तिथि तक झारखंड शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षा तिथि घोषित किया जा सकता है।

 

 

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *