Hospital Train में लोगों का मुफ्त इलाज, पूरी दुनिया में पहली बार –

0 minutes, 3 seconds Read

Koderma: कोडरमा जिले में इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन, कोडरमा जिला प्रशासन और ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन की सहयोग से चंदवारा प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह रेलवे स्टेशन में आगामी 5 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 230 वाँ इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन द लाईफ लाईन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाने वाला है।

जिसके तहत हेल्थ कैंप लगाकर आंख कान, प्लास्टिक सर्जरी, दांत जांच समेत अन्य मरीजों की हेल्थ चेकअप किया जाएगा। इसमें मरीजों की स्क्रीनिंग के बाद opd और सर्जरी की भी सुविधा भी होगी। यह परियोजना इंपैक्ट इंडिया फाऊंडेशन के ऐतिहासिक अवसर  है। जिसमें वंचित, गरीब और ग्रामीण हिस्से के जीवन को बदलने में मदद करने का प्रयास है।

Whatsapp Group

इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस जो भारत की एकमात्र और दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन होने वाला है, उन ग्रामीणों तक पहुंचती है जहां स्वास्थ सुविधाओं की पहुंच नहीं है या कम है।

See also  Jharkhand सरकारी स्कूलों का निरीक्षण टीम गठित , देखें कौन-कौन शामिल हैं

जुलाई 1991 से लाइफ लाइन एक्सप्रेस ने 21 राज्यों में 229 परियोजनाओं का संचालन किया है।लाइफ लाइन एक्सप्रेस में डेढ़ लाख से अधिक सर्जरी के साथ 10 लाख से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है। इसमें दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, आधुनिक चिकित्सा उपकरण, मौखिक कैंसर और अन्य दंत समस्याओं का पता लगाने हेतु तीन डेंटल चेयर स्त्री रोग कोच सर्वाइकल कैंसर को पता लगाने का उपकरण लैस है।

अत्याधुनिक सुविधाओं के अलावा लाइफ लाइन एक्सप्रेस में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और बेंगलुरु के प्रमुख हॉस्पिटल ऑन पैनल डॉक्टर सर्जन और फैकल्टी शामिल है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के पास सभी चिकित्सा मानक संचालन प्रोटोकॉल और संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल का पालन कर चिकित्सा सेवाओं के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है।

See also  रामगढ़ उपचुनाव: जीत का सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश करेगी महागठबंधन 

Koderma: opd की पूरी लिस्ट

कोडरमा जिले के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत निशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गरीब व असहाय पीड़ित व्यक्ति को शिविर में जरूर लाए.

 

जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी 5 से 10 अप्रैल तक

कान की जांच एवं कान की सर्जरी 12 से 16 अप्रैल तक

मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी 14 साल के नीचे 18 से 20 अप्रैल तक

कटे-फटे वोट का जांच एवं सर्जरी 18 से 20 अप्रैल तक

जांच की जांच एवं उपचार 20 से 25 अप्रैल तक

स्तन और जीवा कसर जागरूकता एवं प्रशिक्षण 5 से 10 अप्रैल तक की जाएगी।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *