आरुणि आश्रम ने मनाया चंद्रयान-3 एवं स्वतंत्रता दिवस उत्सव2023

0 minutes, 3 seconds Read

धनबाद  आरुणि आश्रम इंस्टीट्यूट में चंद्रयान-3 एवं स्वतंत्रता दिवस उत्सव मनाया गया । इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य था । छोटे बच्चों और कालेज में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को भारत के अंतरिक्ष – तकनीकी विकास ,सौर नवाचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, भाषा, कला, संस्कृति और इतिहास में हो रहे विकास की समझ पैदा करना ।

देश की आजादी में अपने सर्वस्व आहुति कर देने की जज्बा रखने वाले आजाद एवं वीर शहीदों के जीवन के संघर्ष से सफलता तक की समझ से रू-ब-रू होना। इसके लिये संस्था के संस्थापक शिक्षक प्रेम चंद साव ने भाषण, पेंटिंग, निबंध लेखन एवं देशभक्ति गीत का प्रतियोगिता 12 अगस्त से 14 अगस्त तक आनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यम से आयोजित किया था। लगभग सैकड़ों बच्चों ने इस प्रतियोगिता सह उत्सव में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Whatsapp Group
See also  सीपी राधाकृष्णन होंगे झारखंड के नए राज्यपाल

इस प्रतियोगिता सह उत्सव में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट आफ पार्टिसिपेशन मिला साथ ही सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के उत्साह बढ़ाने हेतु पुरस्कार भी वितरण किया गया। आनलाइन मोड में बेहतर प्रदर्शन करने वालों में बड़ाडीह बोकारो की राखी कुमारी (पिता: रविंद्र प्रजापति), शिव शंकर महतो (क्रिस्सेंट पब्लिक स्कूल) एवं चास कालेज की पुजा कुमारी का नाम शामिल है जबकि आफलाइन मोड में नीतिन मैक्स ने अमर शहीद राजगुरु, शुकदेव एवं भगत सिंह के फांसी (शहीदी) का जीवंत छवि उकेर कर प्रथम स्थान अपने नाम किया ।

See also  मुख्यमंत्री सहानुभूति के लिए जनता से मांगे है बजट में सुझाव?

अंकित कु. महतो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सुंदर पेंटिंग बनाकर दुसरे स्थान को कब्जा किया जबकि खेमल साव ने तीसरा स्थान चांद पर चंद्रयान-3 की चित्रकला दर्शाकर हासिल किया साथ ही राज कु. महतो,शक्ति रवानी, तारा कुमारी ,यादेश मंडल एवं अमित कु. महतो ने भी निबंध ,देशभक्ति गीत, भाषण एवं पेंटिंग में उम्दा प्रदर्शन करके पुरस्कृत हुए। प्रेम सर ने उक्त विषयों पर बच्चों को जानकारी प्रदान की और जागरूक करने के साथ ही इनकी रूची बढ़ाया।

राष्ट्रगान के साथ इस उत्सव का सफल समापन हुआ ।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *