JSSC News स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर JSSC ने बुधवार को महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है।
सूचना में पीजीटी के कई विषयों के संशोधित उतर जारी की गई है। सूचना संख्या 06 दिनांक 20.09.2023 एवं आवश्यक सूचना संख्या 07 दिनांक 28.11.2023 के माध्यम से प्रकाशित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के क्रमशः औपबंधिक उत्तर कुंजी एवं अंतिम उत्तर कुंजी पर प्राप्त हो रही आपत्तियों के आलोक में विशेषज्ञ समिति से प्राप्त मंतव्य के अनुसार आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरान्त Master Question Paper के आधार पर संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी एवं विषय वस्तु निम्नवत् प्रकाशित की गई है।
इन विषयों के इतने प्रश्नों का संशोधित उतर फिर से जारी
कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, मैथ,संस्कृत और जियोग्रफी विषय के प्रश्नों का संशोधित उतर जारी किया गया है। जिसमें कॉमर्स में एक प्रश्न, इकोनॉमिक्स में दो प्रश्न, इंग्लिश में 5 प्रश्न, हिस्ट्री में दो प्रश्न, मैथ में 28 प्रश्न ,संस्कृत विषय के 4 प्रश्न और जियोग्रफी विषय के एक प्रश्न का फिर से संसोधित उतर जारी किया गया है।
JSSC ने PGT प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर जारी किया महत्वपूर्ण सूचना
नोटः- (क) विशेषज्ञ समिति के मंतव्यानुसार भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान विषयों के Master Question के आधार पर प्रकाशित औपबंधिक उत्तर कुंजी एवं अंतिम उत्तर कुँजी में कोई परिवर्तन अपेक्षित नहीं है।
ख) हिन्दी विषय के प्रश्नों पर प्राप्त आपत्तियों के संबंध में निराकरण सूचना यथाशीघ्र प्रकाशित की जायेगी।
(ग) उपर्युक्त तालिका में अंकित प्रश्नों के अतिरिक्त उन विषयों के अन्तर्गत अन्य सभी प्रश्नों की संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी वही होगी जो औपबंधिक उत्तर कुंजी एवं अंतिम उत्तर कुंजी के माध्यम से संसूचित है।
(घ) स्तम्भ 7 में जिन प्रश्नों के विरूद्ध x अंकित है, ऐसे प्रश्न रद्द प्रश्न है, जिसमें उस विषय की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को पूर्ण अंक प्रदान किये जायेंगे।
विशेष जानकारी के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी किया नोटिस में कुंजी और तालिका को देखा जा सकता है।