वाराणसी भारत में मंदिर दर्शन आस्था है अब एक आस्था का केंद्र ही नहीं रह गया बल्कि अब व्यापार का केंद्र बन गया है या बनता चला जा रहा है। मंदिरों में जबरन वसूली की जाने लगी है ।
इसी तरह का मामला एक सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहा है जहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा दर्शन व अन्य अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए कीमत तय की गई है। जहां पर ₹500 से लेकर ₹2000 तक देने होंगे विस्तृत जानकारी के लिए इमेज में आप देख सकते हैं।
जैसा कि सोशल मीडिया में एक प्रसारित हो रहा है कि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास वाराणसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के द्वारा बताया गया है के सावन मास दिनांक 4/07/ 2023 से आरंभ होकर 31/8/ 2023को समाप्त होगा।
सावन मास में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 8:00 सोमवार सावन पूर्णिमा के दिन बाबा विश्वनाथ का सिंगार निम्न अनुसार होगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के श्रृंगार की हेतु दिन तिथि व तारिक निर्धारित की गई ।
विज्ञप्ति में विभिन्न आरतियां तथा धार्मिक अनुष्ठानों हेतु सावन मास 2021 के लिए सुख अनुसार निर्धारित किया गया है। जिसमें सुगम आरती 500 से लेकर ₹750 , मंगल आरती हजार रुपए से ₹2000 मध्यान भोग आरती 587 आरती 500 रात्रि सिंगार भोग आरती 500 रुद्राभिषेक शास्त्री 700 रुद्राभिषेक 5 शास्त्री 3079 भोग 4:30 हजार से लेकर ₹7000 श्रवण सिंगार ₹20000 है
बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर की मंगला आरती देखने को आपको 2 हजार रुपए चुकाने होंगे।अभी इसकी कीमत 500 रुपए है.
4 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है… टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं.