SDM Jyoti maurya vs Alok Maurya सोशल मीडिया के सनसनी आलोक मोरिया ज्योति मौर्य मनीष दुबे के घटनाक्रम को फिल्मी अंदाज देने में कोचिंग संस्थान के संचालक जुड़ गए हैं।
कोचिंग संचालक कौन आलोक मौर्य को क्या कहा
SDM ज्योति मौर्य vs आलोक मौर्य की कहानी में एक नया टर्न ले लिया है। इस टर्न में कोचिंग संस्थान के संचालक को तो पड़े हैं। पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मी पद पर तैनात आलोक मौर्य को कोचिंग संस्थान के संचालक आईएस बनाने में लग गए हैं।
आपको बता दें कि सफाई कर्मचारी पद पर तैनात होने से पहले आलोक मौर्य सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था परंतु घर की स्थिति और नौकरी हो जाने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी को बीच में ही छोड़ दिया।
क्या है ऑफर Alok Maurya को
पति पत्नी और वो के बीच उपजे विवाद के बाद कोचिंग संस्थान के मालिक फोन करके आलोक मौर्य को आईएस बनाने का ऑफर दे रहे हैं। इस कॉल के संबंध में आलोक मौर्य ने पुष्टि भी किया है। पति पत्नी और वो की कहानी अभी हर घर में छाया हुआ है।
Alok maurya vs Jyoti maurya विवाद का प्रभाव
आलोक मौर्य के प्रति पूरा देश में सहानुभूति है। आपको बताते चलें कि पटना के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के संचालक खान सर ने बताया कि एसडीएम मामले उजागर होने के बाद उनके संस्थान से 93 पति ने अपनी पत्नी का नाम कटा कर घर ले गए हैं। बहाना बनाकर अपनी पत्नी को नहीं पढ़ा रहे हैं।