कानपुर : मामला है कानपुर के एक पुलिस के सिपाही का जिसने वर्दी के सम्मान से खिलवाड़ किया है। हालांकि यह सिर्फ एक ही नही ऐसे कई बार देखने को मिला है की पुलिस के सिपाही या दरोगा शराब के नशे में धुत्त होकर सड़कों पर बवाल करते है या फिर वर्दी को शर्मसार करके सड़क के किनारे या किसी कचरे के ढेर में पड़े रहते हैं।
यह कल देर रात का कानपुर के कोतवाली क्षेत्र सरसैया घाट चौराहे का मामला है । जहां पुलिस का एक सिपाही शराब के नशे में ऐसा चूर हुआ की होश और हवास छोड़ कर सड़क किनारे लेट गया।
लोगों का कहना है की नशे की हालत में लेटने के बाद यह लोगों को गली भी दे रहा था। आए दिन ऐसे कारनामे पुलिस वाले नशे की हालत में दिखाते रहते हैं। देखना यह है की प्रशासन इन जैसे पुलिस वालों पर क्या कार्यवाही करता है जो वर्दी के साथ-साथ पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को बदनाम किए हुए हैं।
इस तरीके से नशे में अगर पुलिस के जवान सड़कों पर लेटकर तमाशा करेंगे तो पुलिस डिपार्टमेंट और वर्दी की गरिमा को कैसे बरकरार रखा जाएगा। अब देखना यह है की पुलिस अधिकारी इनके जैसे सिपाहियों के ऊपर एक्शन लेकर दूसरे सिपाहियों को सबक देंगे?