बीते दिन खुंटपानी कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन के अत्याचार से छात्रावास की लड़कियां रात के अंधेरे में भाग निकले और पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कार्यालय पर पहुंच गए।
हॉस्टल वार्डन अत्याचार से परेशान हो चुकी थी । छात्रावास की लड़कियों हिम्मत जुटाकर रात में ही भाग निकली थी। मामला तूल पकड़ने पर वार्डन का तबादला कर दिया गया है। साथ ही साथ छात्राओं कि जो मांग थी उसे पूरा कर लिया गया है।
एक आवासीय विद्यालय के छात्रावास वार्डन और पांच अन्य का बुधवार को तबादला कर दिया गया। छात्रावास की छात्राओं ने 17 किलोमीटर पैदल चलकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की शिकायत झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की उपायुक्त अनन्या मित्तल से करने पहुंची थीं।
एक अधिकारी ने बताया कि वार्डन के अलावा, खुंटपानी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 4 शिक्षकों और लेखाकार को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जाबाब मांगा गया है। जबकि रात के सो रहे गार्ड को बदल दिया गया है।