कानपुर में हनुमान जी के प्रांगण में रहस्यमई तरीके से ज्योति जलने लगी।
आज के इस युग में भगवान के आए दिन चमत्कार देखने और सुनने को मिलते ही रहते हैं। इसे चमत्कार कहा जाए या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण भी हो सकता है।
कानपुर के चकेरी में ओमपुरवा स्थित भगवान हनुमान जी के मंदिर के प्रांगण में रहस्यमई तरीके से ज्योति जलने लगी। सूचना मिलते ही लोगों में दर्शन के लिए होड़ लग गई। लोग ज्योति जलने की सूचना सुन कर दर्शन के लिए चले आ रहे हैं।
लोगों का कहना है की यह भगवान के मौजूद होने के संकेत हैं। आज के इस युग में ऐसे चमत्कार भक्तों की आस्था को बनाए रखने के लिए काफी है।
हालांकि हिंदू तीर्थ स्थलों पे चमत्कार होने की घटना कोई नई नहीं है। ऐसा पहले भी कई मंदिरों और तीर्थ स्थलों में चमत्कार हो चुके हैं। ये ऐसे चमत्कार हैं जिनको देखकर विज्ञान भी नतमस्तक हो जाता है।
ऐसे चमत्कारों का विज्ञान के पास भी कोई जवाब नहीं है। इससे भगवान के मौजूद होने का कहीं न कहीं पता चलता है ।