कस्तूरबा विद्यालय 8वीं क्लास की छात्रा बच्ची को जन्म दिया ,प्रेमी जानकर हैरान हो जाएंगे

0 minutes, 0 seconds Read

झारखंड के गुमला जिला एक अजीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। छात्रावास में रहने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रेम प्रसंग में होने से सुर्खियां बनी है।  सुर्खियां उत्साह बढ़ाने के लिए नहीं।

पढ़ने वाली आठवीं क्लास की छात्रा जो उम्र महज 16 साल की हैं अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। मामले की जानकारी  छात्रावास की हॉस्टल वार्डन से ली गई तो बताया गया कि अगस्त 2022 में इस छात्रा का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में हुआ था। अपने प्रेगनेंसी को छुपाने के लिए छात्रा  हमेंशा चादर ओढ़ के रखती थी। इस वजह से गर्भवती होने का पता नहीं चल पाया

Whatsapp Group

बीती रात कस्तूरबा गांधी विद्यालय की आठवीं क्लास की छात्रा जिसकी उम्र महज 16 साल है बीती रात सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। मामले की हैरानी तब है जब घटना के बाद थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई।

पता चला कि आठवीं की छात्रा का अफेयर उनके  चाचा से था पिछले कुछ समय से दोनों प्रेम प्रसंग में थे। इस बाबत मामले को देखते हुए गांव में एक बैठक की गई।

See also  JSSC CGL का परीक्षा 20 और 21 सितंबर हरहाल होगा आयोजित

मामले की जानकारी तब हुई जब रात में छात्रा के पेट में दर्द होने की शिकायत मिली। इसके बाद छात्रा को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि वह गर्भवती हैं। जब उसे लेबर रूम ले जाया गया जहां उसकी डिलीवरी नॉर्मल हुई।

प्रेगनेंसी कैसे छुपा पाये

जब इस मामला सामने आया तो DEO सुनील शेखर वार्डन शांति देवी ने बताया कि अगस्त महीने में ही आठवीं की छात्रा का नामांकन हुआ था। उस वक्त वह स्वस्थ लग रही थी। और किसी को इस विषय में जानकारी भी नहीं दी गई। छात्रा हमेशा चादर ओढ़ी रहती थी। इस वजह से भी  पता नहीं चल पाया कि लड़की गर्भवती है। उतना ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया गया।

आठवीं की छात्रा का प्रेमी कौन

मामले को गंभीरता पूर्वक जांच करने पर पता चला कि छात्रा का गांव में शादीशुदा रिश्ते के चाचा के साथ ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले की गंभीरता को लेकर गांव में 16 जुलाई 2022 को एक बैठक हुई थी। इसमें समझौता हुआ था कि दोनों एक दूसरे से दूरी बनाकर रहेंगे परंतु प्यार अंधा होता है और गंदा भी होता है। साथ ही साथ दोनों को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा पकड़े गए तो ₹100000 जुर्माना देना होगा। इसके बाद दोनों को अलग करने के उद्देश्य छात्रा का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में 2 अगस्त को करा दिया गया।

See also  उपयुक्त का दरबार, जनता के समस्याओं का निराकरण समय पर

जांच के लिए 4 सदस्य टीम गठित की गई

पूरी मामले का जांच वीवो सुनील शेखर अतिरिक्त जिला पदाधिकारी पीयूष कुमार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की तथा लेखा पदाधिकारी एस एस माधुरी मींस की 4 सदस्य टीम के द्वारा जांच किया जाएगा। वीवो ने कहा है कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *