झारखंड के गुमला जिला एक अजीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। छात्रावास में रहने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रेम प्रसंग में होने से सुर्खियां बनी है। सुर्खियां उत्साह बढ़ाने के लिए नहीं।
पढ़ने वाली आठवीं क्लास की छात्रा जो उम्र महज 16 साल की हैं अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। मामले की जानकारी छात्रावास की हॉस्टल वार्डन से ली गई तो बताया गया कि अगस्त 2022 में इस छात्रा का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में हुआ था। अपने प्रेगनेंसी को छुपाने के लिए छात्रा हमेंशा चादर ओढ़ के रखती थी। इस वजह से गर्भवती होने का पता नहीं चल पाया
बीती रात कस्तूरबा गांधी विद्यालय की आठवीं क्लास की छात्रा जिसकी उम्र महज 16 साल है बीती रात सदर अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। मामले की हैरानी तब है जब घटना के बाद थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई।
पता चला कि आठवीं की छात्रा का अफेयर उनके चाचा से था पिछले कुछ समय से दोनों प्रेम प्रसंग में थे। इस बाबत मामले को देखते हुए गांव में एक बैठक की गई।
मामले की जानकारी तब हुई जब रात में छात्रा के पेट में दर्द होने की शिकायत मिली। इसके बाद छात्रा को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि वह गर्भवती हैं। जब उसे लेबर रूम ले जाया गया जहां उसकी डिलीवरी नॉर्मल हुई।
प्रेगनेंसी कैसे छुपा पाये
जब इस मामला सामने आया तो DEO सुनील शेखर वार्डन शांति देवी ने बताया कि अगस्त महीने में ही आठवीं की छात्रा का नामांकन हुआ था। उस वक्त वह स्वस्थ लग रही थी। और किसी को इस विषय में जानकारी भी नहीं दी गई। छात्रा हमेशा चादर ओढ़ी रहती थी। इस वजह से भी पता नहीं चल पाया कि लड़की गर्भवती है। उतना ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया गया।
आठवीं की छात्रा का प्रेमी कौन
मामले को गंभीरता पूर्वक जांच करने पर पता चला कि छात्रा का गांव में शादीशुदा रिश्ते के चाचा के साथ ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस मामले की गंभीरता को लेकर गांव में 16 जुलाई 2022 को एक बैठक हुई थी। इसमें समझौता हुआ था कि दोनों एक दूसरे से दूरी बनाकर रहेंगे परंतु प्यार अंधा होता है और गंदा भी होता है। साथ ही साथ दोनों को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा पकड़े गए तो ₹100000 जुर्माना देना होगा। इसके बाद दोनों को अलग करने के उद्देश्य छात्रा का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में 2 अगस्त को करा दिया गया।
जांच के लिए 4 सदस्य टीम गठित की गई
पूरी मामले का जांच वीवो सुनील शेखर अतिरिक्त जिला पदाधिकारी पीयूष कुमार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमित्रा तिर्की तथा लेखा पदाधिकारी एस एस माधुरी मींस की 4 सदस्य टीम के द्वारा जांच किया जाएगा। वीवो ने कहा है कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी।