कोडरमा कोर्ट दहेज : हत्या के आरोपी पति व ससुर को आजीवन सश्रम कारावास की सजा

0 minutes, 3 seconds Read

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दितीय अजय कुमार सिंह की आदालत ने सुनाई सजा सुनाया साथ ही 20000 र जुर्माना भी लगाया ।जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

कोडरमा– षडयंत्र रच हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने शुक्रवार को आरोपी पति बंटी साव, पिता शुक्र साव, कटाडीह, जयनगर, वर्तमान पता -तीन नंबर कॉलोनी आम बागान, रेलवे फाटक, आसनसोल वेस्ट बंगाल, जिला – वर्धमान एवं ससुर शुकर साव पिता – स्वर्गीय चोकन साव को 302, एवं 201 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 20000 जुर्माना लगाया। जुर्माना की राशि नहीं देने पर 1वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

Whatsapp Group

मामला वर्ष 2022 का है । इसे लेकर चंदवारा थाना कांड संख्या 59/ 2022 एवं ST- 126/2023 दर्ज किया गया था।

अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला ने किया। इस दौरान सभी गवाहों का परीक्षण कराया गया । लोक अभियोजक पीपी एंजेलिना वारला ने कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए, न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रकाश मोदी ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया।

See also  झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने लाभुकों दिया नया अपडेट

इसे लेकर मृतक के पिता महादेव साव ने चंदवारा थाना में मामला दर्ज कराया था । थाना को दिय आवेदन में कहा था कि उसकी पुत्री की शादी 2009 को बंटी साहू पिता शुक्र साहू के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। कुछ दिनों तक वह ससुराल में ठीक से रही। उसके बाद उसे ससुराल वालो द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पंचायती भी हुई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच उसे एक पुत्री व दो पुत्र हुआ। जब हम लोग छठ करने का प्रोग्राम बनाएं तो उनकी छोटी पुत्री ने बताया कि आप छठ कैसे करोगे। गांव की एक महिला द्वारा बताया गया कि आपकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। यह जानकारी मिलने के बाद वे लोग तुरंत अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे और पूछताछ किया तो उसके दामाद ने बताया कि आपकी पुत्री की हत्या कर जवाहर घाटी में फेंक दिए हैं। आपको जो करना है कर लीजिए ।

See also  Jharkhand teacher recruitment शिक्षक भर्ती की नई परीक्षा तिथि घोषित, CTET पास के लिए आवेदन शुरू

तब हम लोग चंदवारा थाना पहुंचे । वहां पर मेरी पुत्री की फोटो दिखाई गई। इसे हम लोगों ने पहचाना। 14/01./2023 को मामला दर्ज कराते हुए आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने की गुजारिश की थी ।

ढाई माह पूर्व पानी में तैरता हुआ मिला लाश

कोडरमा- चंदवारा थाना के चौकीदार महेंद्र यादव को 1 /8/2022 को गुप्त सूचना मिली थी कि जवाहर घाटी में एक अज्ञात लड़की का लाश है। जिसकी सूचना पर उन्होंने थाना प्रभारी को सूचना देते हुए धटना स्थल गए। वहां पहुंचा तो देखा कि जवाहर घाटी में बन रहे नए पुल के नीचे एक अज्ञात लड़की का लाश पड़ा हुआ है। जिसका दोनों हाथ दुपट्टा से बंधा हुआ है और मुंह में कपड़ा डाला हुआ। चोट का निशान भी है। जिससे प्रतीत होता है की लड़की के साथ मारपीट कर हत्या कर, लाश छुपाने के उद्देश्य घाटी में फेंक दिया गया है। इसे लेकर उसके द्वारा थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *