नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। बिहार-उत्तर प्रदेश सहित 10 राज्यों में प्रथम चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होना है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।इस चुनाव में कई राज्यों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे का टक्कर है। चुनाव परिणाम 4 जून को आने पर जनता के सही मिजाज का पता चलेगा। इससे पहले टाइम्स नाउ ईटीजी का फाइनल ओपिनियन पोल सामने आया है।
ये है राज्यवार स्थिति
तेलंगाना – बीजेपी : 5, कांग्रेस : 9, ओटीएच: 3
आंध्र – टीडीपी+ : 5, कांग्रेस : 0, वाईएसआरसी : 20
केरल – बीजेपी : 1, कांग्रेस+ : 11, लेफ्ट+ : 8
तमिलनाडु – बीजेपी : 3, डीएमके : 21, कांग्रेस: 6, एडीएमके: 2
पंजाब – बीजेपी : 4, कांग्रेस : 2, आप : 7, शिअद: 0
कर्नाटक – बीजेपी+ : 24, कांग्रेस : 4
यहां कांग्रेस शून्य
झारखंड – बीजेपी+ : 14, कांग्रेस+ : 0
गुजरात – बीजेपी : 26, कांग्रेस: 0
राजस्थान – बीजेपी : 25, कांग्रेस: 0
एमपी- बीजेपी : 29, कांग्रेस: 0
छत्तीसगढ़ – बीजेपी : 11, कांग्रेस: 0
गोवा – बीजेपी : 2, कांग्रेस: 0
हरियाणा – बीजेपी : 10, कांग्रेस: 0
दिल्ली- बीजेपी : 7, कांग्रेस: 0
उत्तराखंड – बीजेपी : 5, कांग्रेस: 0
हिमाचल – बीजेपी : 4, कांग्रेस : 0
बिहार-यूपी में ये स्थिति
महाराष्ट्र – बीजेपी+ : 37, एमवीए : 11 (कांग्रेस – 1)
बिहार – बीजेपी+ : 38, राजद+ : 2
उत्तर प्रदेश – बीजेपी+ : 76, एसपी : 4, कांग्रेस : 0
पश्चिम बंगाल – बीजेपी: 22, कांग्रेस: 1, टीएमसी: 19
ओडिशा – बीजेपी : 10, कांग्रेस: 0, बीजेडी: 11
पूर्वोत्तर – भाजपा+ : 9, कांग्रेस : 1, अन्य : 1
असम – बीजेपी+ : 12, कांग्रेस : 1, एआईयूडीएफ : 1