दिवंगत कॉमरेड सच्चिदानंद सिंह के सातवें पुण्य तिथि माले ने मनाया

0 minutes, 0 seconds Read

जयनगर गम्भरबाद गांव में दिवंगत माले नेता सच्चिदानंद के सातवीं पुण्यतिथि प्रखंड सचिव अशोक यादव की अध्यक्षता में 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

पुण्यतिथि पर माले नेताओं ने कहा दिवंगत साथी के किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। साथी सच्चिदानंद सिंह हमेशा न्याय प्रिय इंसाफ पसंद व्यक्ति थे।

Whatsapp Group

गरीबों शोषित पिछड़ों के बुलंद आवाज थे भ्रष्टाचार सामंतवाद के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने वाले इंसाफ पसंद व्यक्ति थे। लोगों को इंसाफ दिलाने वाले जन संघर्षों के बुलंद आवाज थे।

See also  झारखंड में बड़े पैमाने पर तबादला, 10 ASI को विशेष शाखा भेजा गया

उनके चित्र पर बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित किया गया कामरेड सच्चिदानंद सिंह अमर रहें नारों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पुण्यतिथि पर मुख्य रूप से जिला सचिव राजेंद्र मेहता उपस्थित थे ।

उन्होंने कहा भाकपा माले एक परिवार की तरह पार्टी है जीवन और मौत पर भी नहीं भुलाया जा सकता है ।उसके बाद ही बाद भी पार्टी का रिश्ता बना रहता है।

मुख्य रूप से जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव, असगर अंसारी जयनगर पूर्वी जोन लोकल कमेटी सचिव चांद अख्तर राम चंद्र साहू, विकास कुमार सिंह, मथुरा सिंह, खुभीलाल पांडे महेश सिंह, अंजू देवी, नवीन सिंह, गणेश सिंह, रुनझुन सिंह, पिंकी कुमारी, नैना सिंह, गुंजा देवी कई लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *