माले कमेटी की बैठक मरकच्चो में हुआ

0 minutes, 0 seconds Read

माले प्रखंड कमेटी का एक दिवसीय बैठक  मरकच्चो प्रखंड के सिमरिया गांव में  संपन्न हुआ।अध्यक्षता प्रखंड सचिव बहादुर यादव  व संचालन अशोक यादव ने किया। मरकच्चो गोली कांड मे शहीद साथियों का शहादत बेकार नही जाएगा।  शहीद साथी कॉमरेड रतन वर्णवाल महेश सिंह अशोक यादव का शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । इन सब बातों की चर्चा बैठक में की गई।

पार्टी के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी एवं 22जनवरी मरकच्चो मे श्रद्धांजलि सभा की तैयारी को लेकर मरकच्चो प्रखण्ड के ग्राम सिमरिया मे प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता जीवी बैठक किया गया।

Whatsapp Group
See also  Sarkari Naukri 38 हज़ार सरकारी नौकरी के लिए JSSC को मंजूरी,12 हजार पद का विज्ञापन जारी

बैठक मे हजारों की तदाद मे 22 जनवरी को श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होने का निर्णय लिया गया।बैठक मे जिला सचिव कॉ राजेन्द्र मेहता, जिला कमिटी सदस्य कॉ अशोक यादव, जयनगर प्रखंड सचिव कॉ अशोक यादव, सरयू यादव, सहदेव यादव, सरफराज अंसारी, मुकेश दास,महेश दास, अबदुल रजाक, काली यादव, दशरथ यादव, राजेन्द्र राणा,महादेव राणा,पुजा देवी, अंजु देवी, मालती देवी, गीता देवी, मधु देवी सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *