छतरपुर: नगर पंचायत के मन्देया गांव में मन्देया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ईस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्य रूप से इलाके के युवा समाजसेवी सह नगर के पूर्व अध्यक्ष पद के पूर्व और भावी प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन, राजद के पलामू जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा, लोंग लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ ताहिर हुसैन, समाजसेवी नौखेज खान, डॉ शाहिद रज़ा शामिल हुए ।
जिनके द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर प्रतियोगिता का सुभारंभ किया गया। इस टूर्नामेंट में बिशुनपुर की टीम ने जपला को चार विकेट से हराया और आगे का रास्ता अपने लिए साफ़ कर लिया। वही कार्यक्रम में समाजसेवी अरविंद गुप्ता (चुनमुन) ने कहा कि खेल आज भी इलाके के विकास का आधार है आगे भी आधार के रूप मे रहेगा।
इलाके के युवा ऐसे ही जाग्रत रहे तो वह दिन दूर नहीं जब छतरपुर नगर पंचायत भी विकास के पायदान पर काफी ऊंचा स्थान रखेगा। साथ ही अरविंद ने कहा कि मन्देया के युवा इस शानदार आयोजन के लिए वास्तविक रूप से बधाई के पात्र हैं।
वहीं राजद के जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि मन्देया गांव में टूर्नामेंट की यह परंपरा यूं ही चलती रहे। ताकि युवाओं में एकजुटता बनी रहे।
मन्देया प्रीमियर लीग के आयोजन में मुख्य भूमिका वार्ड पार्षद गुड्डू अंसारी, छोटू पासवान, डॉ शाहिद रजा, आजाद रजा, जहांगीर आलम, गुलाम रब्बानी, रईश कौशर, दिलशाद रजा सहित कई लोगों ने अपना अहम योगदान दिये।