पूर्व मुखिया समेत कई कार्यकर्ता भाजपा छोड़ माले में हुए शामिल

0 minutes, 4 seconds Read

गिरिडीह भाकपा माले नेता कामरेड इबनुल हसन बसरु की तेरहवीं बरसी को आज जमुआ के कंदाजोर में जल, जंगल, जमीन और रोजगार बचाओ संघर्ष के संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर भाकपा माले सहित भीम आर्मी तथा रविदास समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर जहां कॉमरेड बसरू जी को श्रद्धांजलि दी। वहीं वंचित वर्ग पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज बुलंद कर संघर्ष का संकल्प लिया।

Whatsapp Group

आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम पार्टी कार्यालय जमुआ में कॉमरेड बसरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर माले के सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता बारिश के बावजूद वहां से मार्च लेकर कंदाजोर अंबेडकर मैदान पहुंचे ।

सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव रीतलाल वर्मा, संचालन आर वाई ए नेता असगर अली तथा धन्यवाद ज्ञापन माले नेता उस्मान अंसारी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि

हमें कॉमरेड बसरु के राजनीतिक जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। वे आजीवन गरीब, गुरबों और वंचित वर्ग के लिए के अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने कभी भी लाल झंडे की विचारधारा और नीतियों के साथ कोई समझौता नहीं किया। आज मजदूर-किसान वर्ग पर चौतरफा हमले बढ़े हैं, सरकार की नीतियां जनता के खिलाफ हैं। ऐसी परिस्थिति में हमें जनता के हक-अधिकारों को लेकर संघर्ष आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।

 

See also  Argentina Vs France FIFA World Cup 2022 Final Updates: मेसी का सपना पूरा, अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन, फ्रांस को हराकर रच दिया इतिहास

वहीं, अपने संबोधन में पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि, जमुआ सहित पूरे इलाके में भू-माफियाओं और दबंगों का वर्चस्व बड़ा है।सरकार की रोजगार विरोधी नीतियों ने लोगों का जीवन तबाह कर दिया है।

गरीब-गुरबों का रोजगार छीना जा रहा है। इसलिए हमें कॉमरेड बसरू के बताए रास्ते चलकर जनता के हक-अधिकारों को लेने का संघर्ष तेज करना होगा।

उन्होंने कहा कि, जमुआ अंबेडकर मैदान को हड़पने की साजिश नहीं चलने दी जाएगी। जो भी लोग बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखे गए इस मैदान को हड़पने की साजिश में शामिल हैं, वे सचेत हो जाएं, नहीं तो जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।

See also  रामगढ़ उपचुनाव: जीत का सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश करेगी महागठबंधन 

कार्यक्रम को जमुआ विधानसभा के भाकपा माले नेता अशोक पासवान, गांडेय विधानसभा के नेता राजेश यादव, मनोवर हसन बंटी, विजय पांडेय, ललन यादव, सत्यनारायण दास, ओम प्रकाश महतो, उज्ज्वल कुमार रावण आदि ने भी संबोधित किया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से माले के जिला सचिव पूरन महतो, सीताराम सिंह, राजेश सिन्हा, कौशल्या दास, मीना दास, किशोरी अग्रवाल, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, सुनील दास, मोहन दास, रंजीत यादव, लालजीत दास, बलदेव दास, सकलदेव यादव, अखिलेश राज, मो0 राजा, रामेश्वर ठाकुर, ऐनुल अंसारी, यूसुफ मलिक, राजेश दास समेत अन्य मौजूद थे।

साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुखिया सदानंद यादव, अनादि यादव, कामदेव राणा सहित सहित कई अन्य लोगों ने भाजपा छोड़ भाकपा माले का दामन थामा। पार्टी में शामिल होने वालों का माले विधायक तथा पूर्व विधायक में लाल झंडा देकर स्वागत किया।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *