झारखण्ड कोडरमा झारखण्ड जेनरल यूनियन शाखा केटीपीएस बांझेडीह के नेर्तित्व में डीवीसी केटीपीस बांझेडीह में मेंटनेंस ओर सिविल कार्य कर रहे | मजदूरों का बैठक adm बिल्डिंग के प्रांगण में किया गया बैठक की अध्यछता छोटू यादव व् सञ्चालन बहादुर यादव ने किया बैठक को सम्बोधित करते हुआ यूनियन सचिव बिजय पासवान ने कहा की 1 अप्रैल 2021 से लेकर सितम्बर 2022 तक बढ़े हुआ न्यूनतम मजदूरी का आरिएल भुगतान डेविस ओर कंपनी के दवारा अभी तक नहीं किया गया है इसे अविलंब नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन करने को बाध्य होगी साथ ही साथ सभी कंपनी में नाइट एलवेंस अविलम्ब लागू किया जाए | छोटू यादव ने कहा कि डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह क़े बगल बने मोटरसाइकिल स्टैंड से मोटरसाइकिल चोरी हुए लगभग 10 दिन बिताने क़े बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चल सका है डीवीसी प्रशासन अविलंब सीसीटीवी फुटेज क़े माध्यम से चोर को पकड़ने का काम करे | बिनोद पासवान ने कहा कि डीवीसी केटीपीएस बांझेडीह में कार्य कर रहे मजदूरों का मोटरसाइकिल गोटपास रेनुअल नहीं किया जा रहा है जबकि शुरू से ही प्लांट में मोटरसाइकिल गेट पास बनाया जाता रहा है | बैठक में शामिल दिलीप पासवान , उमाशंकर पासवान , नरेश साव इस्लाम अंसारी , केदार यादव , सहदेव साव पंकज पासवान जूतेंद्र पासवान संतोष पासवान , महेश साव सकलदेव पासवान बहादुर यादव , रियाशत अंसारी , मोहम्मद हनीफ , सूरज यादव भोला पासवान जफर इकबाल रामसुंदर दस , रफीक अंसारी , कमलेश पंडित प्रशांत सिंह राजकिशोर यादव सुरेश यादव , सुरेंद्र यादव आदि