कोडरमा हमर गांव हमर जिम्मेदारी को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। जिसमें स्वावलंबी गांव के विभिन्न चरणों में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा किया गया। जिसमें स्वावलंबी गांव को देख रहे सामाजिक संगठन प्रदान के प्रोजेक्ट हेड के द्वारा स्वावलंबी गांव में किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि अपने अपने विभाग में संचालित राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गांव में लाभुकों को अच्छादित करें ताकि उनके आजीविका का साधन का विकास हो। साथ ही जल संरक्षण के लिए पौधारोपण का कार्य करें। प्रदान द्वारा बताया गया कि 10 गांवों में मल्टी लेयर फार्मिंग की शुरुआत की गयी है।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव साह, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीक प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, डीपीएम जेएसएलपीएस समेत अन्य मौजूद रहे।