रामगढ़ झारखण्ड किसान महासभा का प्रतिनिधि मण्डल ज़िला अध्यक्ष अशोक महतो के नेतृत्व में छावनी परिषद रामगढ़ के सीईओ अनंत आकाश से मिला और रामगढ़ डेली मार्केट में किसानों को परेशान किए जाने और वहाँ से हटाए जाने के सहित अन्य असुविधाओं के ख़िलाफ़ माँगपत्र सौंपा।
ज्ञात हो कि झारखंड किसान महासभा के द्वारा कृषि उत्पाद समिति, रामगढ़ के प्रांगण में दिनांक 21/07/2024 को “किसान महाजुटान” का आयोजन किया गया। जिसमे रामगढ़ ज़िले के विभिन्न गांवों से सैकड़ों किसानों ने भाग लिया और इस महाजुटान में डेली मार्केट रामगढ़ के किसानों को वहाँ से हटाये जाने सहित कई प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बनायी गई थी।उसी क्रम में कल किसानों का प्रतिनिधिमंडल रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार से भी मिलकर माँगपत्र सौंपा था।
आज रामगढ़ छावनी परिषद के सीईओ से निम्न मुद्दों पर बात रखी गई-
1- रामगढ़ शहर के वर्तमान डेली मार्केट के निर्माण का उद्देश्य(झारखण्ड राज्यपाल द्वारा निर्देशित झारखंड राज्य सरकार के संबंधित विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या विविध-17/01-955 वर्ष 2001 एवं अधिसूचना संख्या 14-04/02/2003) क्षेत्रीय किसानों के लिए कृषि उत्पाद बिक्री हेतु सुगम स्थान उपलब्ध कराना है,लेकिन समूचे सब्जी मंडी में पूर्ण रूप से बिचौलियों का कब्जा हो गया है । इसे तत्काल प्रभाव से मुक्त करा कर सार्वजनिक रूप से सभी किसानों के लिए उपलब्ध करवाया जाये।
2- रामगढ़ डेली मार्केट सब्जी मंडी को उच्चस्तरीय मॉडल सब्जी मंडी बनाया जाये और इसमें किसानों और ख़रीदारों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाये।
3- जबतक ये (डेली मार्केट) मॉडल सब्जी मंडी बनकर तैयार न हो जाय तबतक किसानों को पुराने स्थान पर ही मंडी लगाने से न रोका जाय।
4. किसानों के बैठने के लिए अतिरिक्त शेड आधारित चबूतरों का निर्माण एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण और दुरुस्तीकरण किया जाये।साथ ही साथ इनका संचालन सुचारू रूप से हो।
माँगपत्र सौंपने के बाद जेबीकेएसएस नेता संतोष महतो ने कहा कि-उपरोक्त माँगो को लेकर छावनी परिषद के सीईओ ने तत्काल रामगढ़ उपायुक्त और एसपी से टेलीफ़ोनिक बात किया और डेली मार्केट में कब्जा किए दबंगों को हटाने और डेली मार्केट जो आम किसानों के लिए बनाया गया है उसके वापस यथावत किए जाने की बात की।साथ पुलिस बल हेतु मदद के लिए दोनों प्रमुख पदाधिकारियों को तत्काल पत्र लिखने का और इसकी प्रति झारखंड किसान महासभा को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।रामगढ़ सीईओ ने पूरे बात को ध्यान से समझा और आश्वस्त किया कि डेली मार्केट आम किसानों का है और किसी भी हालत में इसको क़ब्ज़ामुक्त करके आम किसानों को सौंपा जाएगा।महासभा के ज़िला अध्यक्ष अशोक महतो ने स्पष्ट किया है कि उक्त मुद्दे पर हमलोग किसानों के साथ दृढ़ संकल्प के साथ खड़े हैं अतएव इस गंभीर मुद्दे पर यथाशीघ्र समाधान निकालने का आग्रह किया गया है अन्यथा झारखण्ड किसान महासभा हर संभव विकल्प-आवेदन और माँगपत्र के बाद वृहद् प्रदर्शन और आंदोलन के लिए तत्पर है।
प्रतिनिधिमंडल में मुनिनाथ महतो,कपिलदेव महतो,सुरेश महतो,रीता भारती,सरिता देवी,प्रतिभा देवी,बिनीता कुमारी,सीमा बेदिया और अमित सिंह शामिल रहे।