JPSC घोटाला : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखण्ड के युवाओ ने पूछा सवाल

0 minutes, 3 seconds Read

JPSC घोटाला : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखण्ड के युवाओ ने पूछा सवाल और प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा सफी इमाम और राजेश औझा ने कहा।

Whatsapp Group

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झूठ की हदे पार कर दी है । पिछले कई दिनों से सभी सभा और सम्मेलन में अपने तीन साल के कार्यकाल की झूठा प्रचार कर रहे हैं। वे कभी JPSC में नियुक्ति की उपलब्धी तो कभी जेपीएससी,जेएसएससी नियमावली की गुणगान करते थक नहीं रहे हैं।

जिससे झारखण्ड के युवाओ में काफी आक्रोश है और आन्दोलित हैं। इसी क्रम में जेपीएससी अभ्यर्थी सफी इमाम और राजेश औझा ने हेमंत सोरेन से कड़े सवाल किए हैं।

See also  JPSC: द्वारा आयोजित होने वाली CDPO का आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त, यहां देखें संपूर्ण प्रक्रिया

 JPSC सफी इमाम ने मुख्यमंत्री से सवाल :

1. मुख्यमंत्री साहब आपने कहा था जैसे ही सत्ता में आएंगे तो छठी जेपीएससी रद्द करेंगे, फिर मुख्यमंत्री बनते ही बिना जांच के नियुक्ति क्यों दे दी ?

2. आपने जेपीएससी नियमावली 2020 में आरक्षण क्यों खत्म किया और उम्र सीमा 2011 के बदले 2016 क्यों किए ?

3 . युवाओ को दो साल के अंदर पांच लाख नौकरी या राजनीति से संन्यास की बात की थी उसका क्या हुआ ?

4. जबतक नौकरी नही मिल जाता तबतक बेरोजगारी भत्ता मिलेगा उसका क्या हुआ ?

 

JPSC राजेश औझा ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा : 

1. सातवीं जेपीएससी में की प्रकार के गड़बड़ी और भ्रष्टाचार पाई गई । फिर जांच किए बीना नियुक्ति क्यों दे दी ?

See also  Jharkhand teacher recruitment 2024 जल्दी भरे ऑनलाइन आवेदन, कुछ घंटे के लिए खोला गया है आवेदन विंडो

2. नियुक्ति देने के चार माह बीत जाने के बाद अभी तक मार्कशीट सार्वजनिक क्यो नहीं किया गया ?

3. जेएसएससी नियमावली 2021 में झारखण्ड के सामान्य वर्ग के साथ भेदभाव क्यों किए ?

4. तीन साल बीत चुका है आपके पास एक ठोस नियोजन नीति नहीं है कब नियुक्ति दीजियेगा, छात्रो की उम्र बिना परीक्षा दिए खत्म हो रही है ?

उपर्युक्त प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा युवाओं द्वारा सरकार पर आरोप कैसे देखते है  आप कॉमेंट बॉक्स में लिखें।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *