छात्रों के बहुचर्चित नेता मनोज यादव को कोर्ट ने आज बरी कर दिया है। छठे जेपीएससी के आंदोलन में छात्र नेता मनोज यादव को पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाल दिया था। 6 महीने तक जेल में रहे , छात्रों की लड़ाई को हमेशा उठाते रहते हैं।
चाहे वह जेपीएससी हो जेएसएससी हो या झारखंड सरकार के द्वारा ली गई नियुक्तियों में धांधली को भी प्रखरता से उठाते रहते हैं।
नियोजन नीति रद्द होने के बाद भी वह चाहे हजारीबाग ,चाहे रांची का आंदोलन में वह बढ़ चढ़कर भाग लिए। छात्र नेता के बरी हो जाने के बाद छात्रों में उत्साह और उमंग है।
छात्र नेता मनोज यादव कहते हैं उम्मीद था कि मुझे बाइज्जत बरी कर दिया जाएगा।छात्रों के हित के लिए जेल गए थे।
हम छात्रों की लड़ाई को दबाने के लिए तत्कालीन सरकार ने मुझे झूठा केस कर जेल में डाल दिया था।
हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं झारखंड के युवा अपना अधिकार मांग रहे हैं भीख नहीं।
जेपीएससी और जेएससीसी के द्वारा जो भी परीक्षाएं लेनी है समय पर तरीके से ले ले।
धोखाधड़ी करके युवाओं को धोखा देने का काम सरकार ना करें। आप परीक्षा ले रोजगार हम ले लेंगे।