झारखंड सरकार द्वारा 9000 शिक्षकों की नियुक्ति अगले महीने

0 minutes, 11 seconds Read

Jharkhand Teacher Recruitment  झारखंड में मई महीने भारी मात्रा में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के रिक्त पदों (Jharkhand Teacher Recruitment) को भरने की तैयारी शुरू कर दिया गया है।

विभागीय सचिव के मुताबिक शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए विभाग तैयारी में जुट चुका है। जिसके लिए JSSC और JPSC के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया तेज जल्दी पूरा हो ऐसा सूत्र बता रहे है।

Whatsapp Group

नियुक्ति पत्र खुद मुख्यमंत्री सौंपेंगे

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार विभागीय सचिव के द्वारा मीडिया को बताई गई जानकारी के मुताबिक 2016 से चल रहे हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति (Jharkhand Teacher Recruitment) प्रक्रिया के चयनित शिक्षकों को 19 मई को खेलगांव में नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों दिया जायेगा।

करीब 9000 शिक्षकों की नियुक्ति राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित हाईस्कूलों में अलग अलग विषयों में होगी। नियुक्ति से स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी।

See also  फर्जीवाड़ा पतंजलि आईएएस रांची और डीएसपी की पाठशाला के नाम से बेच रहे हैं कोर्स

शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.खेलगांव में एक साथ 9000 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेने वाले हैं. इसके अलावा राज्य सरकार के आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से राजकीय +2 स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी को देखते हुए 2137 PGT शिक्षकों की सीधी भर्ती और 265 बैकलॉग रिक्तियों को भरा जाएगा।

इसके अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से PHYSICS, CHEMISTRY और BIOLOGY के लैब असिस्टेंट पदों के लिए भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत 690 लैब असिस्टेंट राज्य में नियुक्त किए जाएंगे।

See also  झारखंड मानदेय की बढ़ोतरी को लेकर पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा 30 जुलाई को, जाने विस्तार से परीक्षा पैटर्न वा सिलेबस–

शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा विद्यालय और मॉडल स्कूलों में संविदा आधारित शिक्षकों को भी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके जरिए कस्तूरबा स्कूलों में करीब 400 शिक्षकों की नियुक्ति होगी और मॉडल विद्यालयों में लगभग 2000 शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी है।

राजकीय प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के खाली पदों को भरने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग को जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत राजकीय, राजकीयकृत बालक एवं बालिका प्लस टू स्कूलों में प्राचार्य के 39 पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी।(Jharkhand Teacher Recruitment)

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *